उत्तराखण्ड
बसों में लगातार बढ़ रहा जेबकतरों का आतंक, एक और यात्री बना शिकार
हल्द्वानी। बसों में जेबकतरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। बस सवार बुजुर्ग की जेब में रखी हजारों की रकम पर जेबकतरों ने हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में गैबुआ, रामनगर निवासी विशन सिंह बिष्ट ने कहा है कि वह बीती 19 मार्च को रामनगर से हल्द्वानी के लिए रोडवेज बस में सवार हुआ। इस बीच बस में सवार चार युवक उसके साथ अभद्रता करने लगे।
इसके बाद जब वह हल्द्वानी के कालाढूंगी चौराहे के समीप बस से उतरा तो पाया कि जेब में रखी तीन हजार की नगदी गायब है। इससे उसके पैरोंतले जमीन खिसक गई। पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रकम वापस की गुहार लगाई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।






																						
						
					
						
					
						
					
						
									
																							
									
																							
									
																							
									
																							
									
																							

