उत्तराखण्ड
“कभी भी हो सकती हैँ निकाय चुनाव की तिथि घोषित, तैयारी पूरी कर लें अधिकारी”
हरिद्वार: नगर निकाय चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने की बैठक, दिए सख्त निर्देश
हरिद्वार,उत्तराखंड:
आगामी नगर निकाय स्थानीय सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) आकांक्षा कोण्डे ने विकास भवन के सभागार में नोडल और प्रभारी नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान सीडीओ ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
निर्वाचन की तैयारी में तेजी लाने के निर्देश
मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने चुनाव से संबंधित सभी प्रक्रियाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि:
1. टेंडर प्रक्रियाओं में देरी नहीं होनी चाहिए और सभी लंबित कार्य समय से पहले निपटाए जाएं।
2 संबंधित विभाग अपनी जिम्मेदारियां तय समय में पूरी करें।3. पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर कमियों की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को जल्द से जल्द दी जाए।
अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने की हिदायत
सीडीओ ने स्पष्ट किया कि नगर निकाय चुनाव की तिथियों की कभी भी घोषणा हो सकती है। इसलिए सभी अधिकारी अलर्ट मोड में रहकर तैयारियां पूरी करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी विभागों और अधिकारियों को टीम भावना से काम करना होगा।
आपसी समन्वय और प्रभावी मॉनिटरिंग पर जोर
सीडीओ ने निर्देश दिए कि:
सभी नोडल अधिकारी व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन के लिए व्यवस्थित योजना तैयार करें।
कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग की जाए और सभी व्यवस्थाएं चुनाव आयोग की गाइडलाइन्स के अनुसार समय पर पूरी हों।
आपसी समन्वय से कार्य करना सुनिश्चित करें ताकि निर्वाचन प्रक्रिया में कोई बाधा न आए।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
बैठक में अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, परियोजना निदेशक के.एन. तिवारी, एसडीएम लक्सर गोपाल चौहान, एएसपीडी नलिनी घिल्डियाल, जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह, जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश, जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी, डीआईसी उत्तम कुमार तिवारी, एआरटीओ नलिनी ध्यानी, और पीडब्लूडी एई दीपक सहित समस्त जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।
चुनाव के लिए प्रशासन तैयार
मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक के अंत में सभी अधिकारियों को चुनावी तैयारियों में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि सभी तैयारियां पहले से पूरी करके ही चुनाव की तिथि की घोषणा का इंतजार किया जाए, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया बिना किसी बाधा के संपन्न हो सके।