उत्तराखण्ड
टिहरी में बिजली गिरने से 100 से अधिक भेड़ बकरियों की मौत।
टिहरी। उत्तराखण्ड के टिहरी में पंवाली बुग्याल के धोरांश से बिजली गिरने से 100 से अधिक भेड़-बकरियों की मौत होने की खबर सामने आ रही है। घटना 11 जुलाई के दिन की हैं, लेकिन क्षेत्र में मौसम खराब और वज्रपाल की वजह नेटवर्क की सुविधा खबरा हो गयी थी, जिस कारण भेड़-बकरी पालक को प्रशासन को सूचना देने में देरी हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भिलंग पट्टी के कैलबागी गांव निवासी त्रिलोक सिंह राणा पशु पालक है। वह अपनी भेड़-बकरियों को बुग्याल के धोरांश में चुगाने के लिए लेकर गये थे। पिछले एक सप्ताह से उनकी बकरियां पंवाली बुग्याल के धोरांश में थी। विगत 11 जुलाई को दिन के समय धोरांश तोक में मौसम बिगड़ गया। इस बीच बरसात के दौरान क्षेत्र में वज्रपात हो गया। इस व्रजपात की चपेत में भेड़-बकरियां भी आ गयी। मौसम खराब होने की वजह से वहां पर नेटवर्क की सुविधा खराब हो गयी थी। नेटवर्क आने पर पशुपालक ने घटना की सूचना तहसील प्रशासन को दी।