उत्तराखण्ड
अतिक्रमण हटाओ अभियान पर रोक लगाने की मांग को लेकर कल रामनगर में होगा प्रदर्शन।
रामनगर(नैनीताल) क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने भारतीय जनता पार्टी की उत्तराखंड सरकार पर अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर रामनगर सहित पूरे उत्तराखंड के लाखों लाख लोगों को बेघर करने तथा उनके कारोबार से वंचित करने का आरोप लगाया है।
व्यापार मंडल के संरक्षक मनमोहन अग्रवाल , समाजवादी लोकमंच के संयोजक मुनीष कुमार, इंकलाबी मजदूर केंद्र के महासचिव रोहित रुहेला, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी, किसान संघर्ष समिति के संयोजक ललित उप्रेती ने संयुक्त बयान जारी कर अतिक्रमण हटाओ अभियान पर तत्काल रोक लगाने तथा जो व्यक्ति जहां पर निवास कर रहा है या कारोबार कर रहा है,इसे वहीं पर मालिकाना हक दिये जाने की मांग की है।
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रधान महासचिव राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी ने रामनगर की आम जनता, फड़ खोखा यूनियन,टेम्पू यूनियन, ट्रांसपोर्ट यूनियन, व्यापारियों से आह्वान किया है कि सरकार की जन विरोधी नीति के खिलाफ रोजगार बचाओ रामनगर बचाओ के लिए आगे आए। राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी ने बताया कि कल 30 अगस्त, बुधवार को दिन में 11 बजे से लखनपुर चौक, रामनगर पर धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी लोगों से भागीदारी करने की अपील की है।