उत्तराखण्ड
नेत्रदान दाता 30 परिवारों को एम्स ने किया सम्मानित।
रामनगर।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में नेत्ररोग विभाग की ओर से एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डाॅ. मीनू सिंह के मार्गदर्शन में 28 अप्रैल को ऋषिकेश एम्स में आयोजित कार्यक्रम में विगत जनवरी माह में नेत्रदान करने वाली गीतिका जोशी के पति मुकेश जोशी उनकी दोनों पुत्रियों नीति व नंदिता समेत नेत्रदान दाता 30 परिवारों को संस्थान की ओर से प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एम्स हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक एवं नेत्र रोग विभागाध्यक्ष प्रो. संजीव मित्तल ने बताया कि देश में करीब 15 लाख लोग कॉर्निया से ग्रसित हैं। ऐसे तमाम लोगों के जीवन में नेत्रदान से ही रोशनी आ सकती है। लिहाजा सभी लोगों को नेत्रदान का संकल्प लेना चाहिए।
रामनगर निवासी मुकेश जोशी ने कहा कि समाज में नेत्रदान, अंगदान व देहदान को लेकर अभी बहुत पिछड़ापन व अंधविश्वास है। जनता में अभी भी यह भय व्याप्त है कि नेत्रदान करने से आदमी अगले जन्म में अंधा पैदा होता है। इसे दूर करने व जनता को जागरूक करने लिए उन्होंने एम्स प्रशासन से रामनगर में नेत्रदान हेतु कैंप आयोजित करने का निवेदन किया।
एम्स के ऋषिकेश आई बैंक की निदेशक व नेत्र विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. नीती गुप्ता ने बताया कि ऋषिकेश आई बैंक में अब तक 614 कॉर्निया प्राप्त हुए हैं। जबकि 378 कॉर्निया दृष्टिबाधित लोगों को सफलता पूर्वक प्रत्यारोपित किए जा चुके हैं।
इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर संजीव मित्तल, उप निदेशक ले. कर्नल अच्युत रंजन मुखर्जी, प्रो. शैलेंद्र हांडू, आईबैंक निदेशक डॉ. नीती गुप्ता व चीफ नर्सिंग ऑफिसर रीटा शर्मा ने संयुक्तरूप से 30 नेत्रदान दाता परिवारजनों व नेत्रदान प्रेरक सामाजिक कार्यकर्ताओं व एम्स के एसएओ शशिकांत शर्मा, एसओ पीएस राणा, आत्मप्रकाश, जगमोहन सिंह, रामशरण चावला, गोपाल नारंग, नूतन, मनवर सिंह नेगी, संदीप राठी, कमल जोशी, बृजेश कुमार, सुभम पयाल, परसाराम, हेतराम आदि को प्रशस्तिपत्र भेंट कर सम्मानित किया।
इस दौरान एम्स में जिन नेत्रहीन लोगों को कॉर्निया प्रत्यारोपण के बाद नेत्रज्योति प्राप्त की उन्होंने भी लोगों के समक्ष अपने अनुभव साझा किए।
डा. नीती व श्रेया वर्मा के संयुक्त संचालन में आयोजित कार्यक्रम प्रो. अजय अग्रवाल, डॉ. रोहित गुप्ता, नेत्र बैंक प्रबंधक महिपाल चौहान, बिंदिया भाटिया, संदीप गुसाईं, आलोक राणा, पवन नेगी आदि मौजूद थे।