उत्तराखण्ड
जंगल में जुआ:ताश की गड्डियों से करोड़पति बनने का सपना टूट गया!
जंगल में जुआ खेलते 8 गिरफ्तार, 2 स्कूटी और 3 मोटर साइकिल जब्त
रामनगर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। दिनांक 17 अगस्त 2024 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आमडण्डा जंगल में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही व0उ0नि0 मौ0 यूनुस और उनकी टीम तत्काल कार्रवाई के लिए रवाना हुई और बिजरानी कैंप के भीतर आमडण्डा खत्ता में पहुंचकर घेराबंदी कर जुआ खेल रहे लोगों को पकड़ लिया।
मौके पर पुलिस ने जुए के फड़ पर बिखरी हुई एक ताश की गड्डी, 15 नई ताश की गड्डियां और कुल 2,48,200 रुपये नकद बरामद किए। पुलिस ने जुआ खेलते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान सुजल कुमार (20 वर्ष), राजेश जोशी (41 वर्ष), प्रेम चन्द्र (61 वर्ष), राजकुमार (49 वर्ष), अमीर अहमद (52 वर्ष), कैलाश नेगी (42 वर्ष), ललित डोगरा (42 वर्ष), और नितिन (28 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से 2 स्कूटी और 3 मोटर साइकिल भी जब्त की।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि विवेक निवासी रानीखेत रोड और राहुल निवासी इन्द्राकालोनी रामनगर, इस स्थान पर जुआ करवाते हैं और प्रतिदिन 1,000 रुपये जुआ खेलने के लिए लेते हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना रामनगर में एफआईआर नं. 253/24 धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इसके साथ ही, बरामद वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर दिया गया है।
गिरफ्तारी टीम में व0उ0नि0 मौ0 यूनुस, व0उ0नि0 द्वितीय मनोज नयाल, उ0नि0 राजवीर सिंह नेगी, हे0का0 तालिब हुसैन, हे0का0 नसीम अहमद, और कांस्टेबल महबूब आलम शामिल थे।