उत्तराखण्ड
बिजली विभाग ने 86 परिवारों के बिजली कनेक्शन काटे, वन गूजरों ने SDO को घेरा।
रामनगर।
बगैर किसी पूर्व सूचना के व बगैर किसी कारण के कुम्भगडार, तुमड़िया खत्ता, नत्थावली खत्ता, नई बस्ती 16 नम्बर आदि क्षेत्रों में निवास कर रहे वन गूजर समुदाय के लगभग 86 परिवारों की बिजली काट काटे जाने के खिलाफ वन गूजरों ने विद्युत निगम के एसडीओ का घेराव कर तत्काल विद्युत कनैक्शन जोड़ने की मांग की है।
वन गूजरों द्वारा एक्स ई एन, विद्युत निगम, रामनगर को दिये गये ज्ञापन में तत्काल बिजली न जोड़े जाने पर आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा गया है कि निगम द्वारा विद्युत कनैक्शन काटा जाना जनता के संविधान प्रदत्त मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है। वन पंचायत संघर्ष मोर्चा के मौ. सफी ने कहा कि निगम के इस तानाशाही पूर्ण रवैये के कारण हम सभी के घर अंधेरे में हो गये हैं तथा बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो गयी है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की पं. दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत हमें विद्युत कनैक्शन दिये गये हैं। जिसका बिल भी वन गूजर लगातार जमा कर रहे हैं। वन गूजरों के वनाधिकार कानून 2006 के अंतर्गत समाज कल्याण विभाग के समक्ष प्रस्तुत दावे भी लंबित हैं।
वन गूजरों ने 24 घंटे के भीतर कनैक्शन न जोड़े जाने पर विद्युत निगम कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है। घेराव कार्यक्रम में मौ. वशीर, नूर आलम, गुलाम रसूल,मौ. आलम, रोशनदीन व मुनीष कुमार शामिल थे।