उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा में प्रारम्भ हुआ सुप्रसिद्ध माँ नन्दा देवी मेला, सुरक्षा व्यवस्था पर पुलिस प्रशासन की पैनी नज़र
अल्मोड़ा, 07 सितंबर 2024 – जनपद मुख्यालय में आयोजित सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक माँ नन्दा देवी मेला का शुभारम्भ हो चुका है। मेले के सकुशल आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देवेन्द्र पींचा ने मेला क्षेत्र का दौरा कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। उन्होंने मेला ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को अनुशासन और सतर्कता के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाने के निर्देश दिए।
एसएसपी ने सुरक्षा के मद्देनजर अराजक तत्वों और शरारती गतिविधियों पर कड़ी नज़र रखने का आदेश दिया है। मेला क्षेत्र की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों के जरिए पुलिस कंट्रोल रूम से निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही मेले में किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस कर्मियों को अलर्ट रहने की हिदायत दी गई है।
मेले की सुरक्षा का जायजा लेने के दौरान एसएसपी के साथ प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा जगदीश चंद्र देऊपा, निरीक्षक अभिसूचना मनोज भारद्वाज, अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र, निरीक्षक यातायात दरबार सिंह मेहता सहित कई अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।
माँ नन्दा देवी मेला, जो कि 06 सितंबर 2024 से 13 सितंबर 2024 तक आयोजित होगा, में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन का उद्देश्य है कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
मेला क्षेत्र में यातायात, शांति और सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।