उत्तराखण्ड
कॉर्बेट पार्क में टाइगर देखने पहुंचे फ़िल्म एक्टर रणदीप हुड्डा,वापसी में अधिकारी और कर्मचारियों से की मुलाकात।
रामनगर(नैनीताल)फ़िल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा ने कॉर्बेट नेशनल पार्क में बाघ संरक्षण के लिए किए गए कामों को सराहा हैं। बाघ और दूसरे वन्य जीवो के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क फ़िल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा को भी काफी पसंद हैं। जब भी उनको समय मिलता है वह कॉर्बेट नेशनल पार्क की सैर पर आना नहीं भूलते।हुड्डा ने दो दिन कॉर्बेट नेशनल पार्क में जंगल सफारी का लुत्फ उठाया। आज उन्होंने यहां से वापसी करते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व निदेशक राहुल से मुलाकात की। उन्होंने वन्य जीव संरक्षण और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे कामों की सराहना की।
फ़िल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा शुरू से ही वाइल्ड लाइफ के प्रेमी रहे हैं इसलिए वो बार-बार कॉर्बेट नेशनल पार्क में आना पसंद करते हैं।
कॉर्बेट नैशनल पार्क से बाहर आने के बाद उन्होंने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के स्टाफ से भी मुलाकात की। इस दौरान स्टॉफ कर्मचारियों ने उनके साथ सेल्फी ली।
फ़िल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा ने कहा कि कॉर्बेट नेशनल पार्क में आकर काफी सुकून मिलता हैं, कुछ समय बाद बहुत फिर यहां आयेंगे।