उत्तराखण्ड
नैनीताल में पंचायत चुनाव का पहला चरण शांतिपूर्वक संपन्न, 70.43% मतदान दर्ज
नैनीताल में पंचायत चुनाव का पहला चरण शांतिपूर्वक संपन्न, 70.43% मतदान दर्ज
नैनीताल, 24 जुलाई 2025 — नैनीताल जिले के चारों विकास खंडों में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के प्रथम चरण का मतदान गुरुवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। सुबह 8 बजे से शुरू हुए मतदान में मतदाताओं का उत्साह देखने लायक था। दिनभर चली प्रक्रिया के बाद शाम तक जिले में कुल 70.43% मतदान दर्ज किया गया।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, चारों विकास खंडों में निम्नानुसार मतदान प्रतिशत दर्ज हुआ:
- धारी: 75.91%
- रामगढ़: 72.91%
- ओखलकांडा: 71.42%
- बेतालघाट: 63.67%
प्रशासन ने कसी कमर, शांति और पारदर्शिता रही प्राथमिकता
मतदान प्रक्रिया की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क रहा। मुख्य विकास अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनामिका ने खुद विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व सुविधाओं का जायजा लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने भी अलग-अलग केंद्रों का दौरा कर कानून-व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखी।
अपर जिलाधिकारी विवेक राय, उप जिलाधिकारी के.एन. गोस्वामी, विपिन पंत, मोनिका, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने भी मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान व्यवस्था और मतदाताओं को दी गई सुविधाओं की निगरानी की।
दिव्यांगों और बुजुर्गों को मिली विशेष सुविधा
इस चरण के मतदान में 115 दिव्यांग मतदाताओं और 65 वरिष्ठ नागरिकों (80 वर्ष से अधिक आयु) ने भी सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। प्रशासन की ओर से इन मतदाताओं के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं, जिनमें मतदान केंद्र तक पहुंचाने और मतदान के बाद घर तक सुरक्षित वापसी शामिल रही। दिव्यांग मतदाता नोडल अधिकारी की निगरानी में यह व्यवस्था सफलता से क्रियान्वित की गई।
जिलाधिकारी ने जताया आभार
मतदान की प्रक्रिया के शांतिपूर्ण समापन पर जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना ने समस्त निर्वाचनकर्मियों, सुरक्षाबलों और आम नागरिकों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुई है, जिससे लोकतंत्र की जड़ें और मजबूत हुई हैं।








