Connect with us

उत्तराखण्ड

जीआईसी चौनलिया की हीरक जयंती समारोह में हुआ संस्थापक परिवारों का सम्मान

पुरातन छात्रों के समागम में विद्यालय को आगे बढ़ाने का संकल्प

रामनगर।

उत्तराखंड के विकास में सुदूर पहाड़ों में स्थित स्कूलों ने बड़ी भूमिका निभाई है, जहां से पढ़कर विकास की दौड़ में पिछड़े पहाड़ी क्षेत्र की पीढ़ियों ने देश सेवा के विभिन्न हिस्सों में कीर्तिमान स्थापित किए। ऐसे ही एक स्कूल राजकीय इंटर कॉलेज चौनलिया की हीरक जयंती समारोह के अवसर पर स्कूल में पढ़ चुके तमाम पूर्व छात्र इकठ्ठा हुए, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से लेकर सेना में ब्रिगेडियर रह चुके अफसर और तमाम बुजुर्ग पुरातन छात्र भी शामिल हुए।
इस दौरान विद्यालय के संस्थापक परिवारों और पुराने शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया।

समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, जिनमें मशहूर लोक गायक ललित मोहन फौजी, शिवदत्त पंत, दीपा पंत सहित जाने माने कलाकारों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
मुख्य अतिथि पूर्व ब्रिगेडियर आरएस मनराल रहे, जिन्होंने आयोजक मंडल को बधाई देते हुए कहा कि इस समारोह में सभी का मिलन कर 75 साल की याद ताजा कर दी।
प्रदेश के शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने फोन से समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय से जुड़ी विभिन्न मांगों को पूरा करने के लिए सवा करोड़ रुपए की लागत की योजनाओं को मंजूरी देने की घोषणा की। वहीं विधायक प्रमोद नैनवाल ने विद्यालय में मिनी स्टेडियम बनाने को पच्चीस लाख और संपर्क मार्ग के निर्माण हेतु धनराशि देने की घोषणा की।

पूर्व राज्य मंत्री कैलाश पंत ने कहा कि विद्यालय का पिचहत्तर वर्ष का इतिहास उपलब्धियों से भरा हुआ है और यहां से पढ़ चुके पुरातन छात्रों को क्षेत्र और विद्यालय के विकास के लिए आगे आना चाहिए।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि वह बाल्यकाल में यहीं पढ़े और अपने गांव के स्कूल से लगाव कभी नहीं छूटता। आज उनकी सभी उपलब्धियां इसी विद्यालय की देन हैं ।

रानीखेत कुमाऊँ रेजीमैन्ट बैंड के कार्यक्रम के साथ ही सुप्रसिद्घ गायक शिव दत्त पंत ने नन्दा देबी राज यात्रा का दृश्य,गीत उत्तराखंड की भूमि, तेरी जय कारा हो, ललित फौजी ने टक टका कमला,दीपा पंत आदि गीत, छोलिया नृत्य, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय,राजकीय इन्टर कालेज चौनलिया के बच्चों द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को खूब मोहा।

इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष आनंद कड़कोटी, सचिव दिनेश रावत, संरक्षक मदन राम आर्य, नवीन करगेती, हेम हरबोला, चंदन बिष्ट, गणेश रावत, विमला आर्य, रमेश बिष्ट, बचे सिंह बिष्ट,जिला शिक्षा अधिकारी हेम लता भट्ट, ब्लाक प्रमुख चित्रा, खंड शिक्षा अधिकारी डा0 रवि मेहता, प्रेम सिंह बोरा, हेम पाण्डे , देवेश खुल्बे, सुरेंद्र सिंह असवाल, वीरेंद्र रावत, आनंद सिंह रावत कर्नल जगमोहन सिंह रावत, जीडी जोशी जगदीश उपाध्याय डीके सती, दीपक करगेती, नन्दन रावत, प्रधानाचार्य कामिल हुसैन, मोती लाल, डा0 पीएस रावत, आदि रहे।
कार्यक्रम का संचालन सीबीएस कन्याल , बलराज नेगी, नवीन करगेती और दिनेश रावत ने संयुक्त रूप से किया।


पूर्व सीएम हरीश रावत ने हीरक जयन्ती समारोह में पुरानी यादों को ताजा कर कहा कि जिन्होंने इन गाड़-गधेरों को तरास कर विद्यालय बनाया,उनकी फोटो इन विद्यालयों में टंगनी चाहिए, जिससे उनकी याद ताजा हो सके।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page