उत्तराखण्ड
“दहशत के तमंचों का खेल खत्म, रामनगर पुलिस ने तोड़ा खौफ का किला”
“दहशत के तमंचों का खेल खत्म, रामनगर पुलिस ने तोड़ा खौफ का किला”
रामनगर: नैनीताल जिले की रामनगर पुलिस ने अवैध हथियारों के जरिए क्षेत्र में दहशत फैलाने और भय का माहौल बनाने की कोशिश करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश और पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व क्षेत्राधिकारी रामनगर के निर्देशन में हुई।
गिरफ्तारी अभियान के तहत कोतवाली रामनगर के प्रभारी निरीक्षक श्री अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एक बगीचे से चार आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों में अनुज सिंह (19), योगेश सागर उर्फ मंकू (19), अंकुश (18), और राशिद (18) शामिल हैं। इनके पास से 4 अवैध देसी तमंचे और 9 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
कैसे टूटे खौफ के सपने?
पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध हथियारों के दम पर क्षेत्र में खौफ फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने रात के समय सघन चेकिंग अभियान चलाकर आरोपियों को दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे इन तमंचों का इस्तेमाल कर अपनी ‘साख’ बनाने की कोशिश कर रहे थे।
गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास
1. अनुज सिंह:
एफआईआर संख्या 41/24, धारा 147/323/352/504/506 भादवि।
एफआईआर संख्या 249/23, धारा 25 शस्त्र अधिनियम।
एफआईआर संख्या 108/24, धारा 147/148/324/504/506 भादवि।
2. योगेश सागर उर्फ मंकू:
एफआईआर संख्या 390/21, धारा 60 आबकारी अधिनियम।
एफआईआर संख्या 70/23, धारा 341/504/506/147/148/149 भादवि।
एफआईआर संख्या 116/24, धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम।
3. अंकुश ग्वाल:
एफआईआर संख्या 201/22, धारा 147/148/323/324 भादवि।
एफआईआर संख्या 498/23, धारा 147/148/324/452/504/506 भादवि व 3(1) एससी/एसटी एक्ट।
बरामदगी:
4 अवैध देसी तमंचे।
9 जिंदा कारतूस।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस सफल कार्रवाई में उपनिरीक्षक द्वितीय मनोज नयाल, उपनिरीक्षक भुवन चंद्र जोशी, उपनिरीक्षक नीरज चौहान, हेड कांस्टेबल नसीम अहमद, कांस्टेबल प्रयाग कुमार, जसवीर सिंह, बिजेंद्र गौतम, विक्रम कुमार और भूपेंद्र सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
न्यायालय में पेशी की तैयारी
पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ एफआईआर संख्या 354/24, धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इन्हें जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।
रामनगर पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों के लिए कड़ा संदेश है कि कानून से बच पाना नामुमकिन है।
वही, पुलिस ने एक अन्य घटना में सोनू अधिकारी (36 वर्ष) निवासी लखनपुर चुंगी, थाना रामनगर, जिला नैनीताल और सूर्य बिष्ट (36 वर्ष) निवासी लखनपुर चुंगी, थाना रामनगर, जिला नैनीताल को भी देशी तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया हैं.