उत्तराखण्ड
रामनगर के दो बदमाशों पर लगा गैंगस्टर,अवैध धंधे से जुटाई संपत्ति होगी जब्त।
रामनगर (नैनीताल) नगर के दो बदमाशों पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट लगाया हैं। दोनों बदमाश आपस में सगे भाई हैं। नशे का अवैध कारोबार करने के मामले में इनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज। इस अवैध धंधे से इन्होंने अकूल सम्पत्ति जोड़ी है। पुलिस अब इनकी अवैध संपत्तियों को भी जब्त करने की कार्रवाई करने जा रही है।
नैनीताल पुलिस कप्तान पंकज भट्ट के आदेश पर जिले भर में नशे के विरुद्ध पुलिस का अभियान चल रहा है। नशे के अवैध कारोबार में लिप्त कई लोगों को पुलिस पकड़ कर जेल भेज चुकी है।
इस अभियान के तहत राम नगर कोतवाली पुलिस ने नगर की दो कुख्यात बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इनके नाम शानू खान पुत्र रईस अहमद उर्फ पुन्ना खाँ निवासी गुलरघट्टी,नई बस्ती,रामनगर जिला नैनीताल और आशु खान पुत्र रईस अहमद उर्फ पुन्ना खाँ निवासी गुलरघट्टी,नई बस्ती रामनगर जिला नैनीताल है। इन दोनों भाइयों पर क्षेत्र में नशे के इंजेक्शन बेचने के आरोप है दोनों के खिलाफ पुलिस ने कई मुक़दमे दर्ज किए है। पुलिस ने अब इन पर गैंगस्टर एक्ट लगा दिया है। पुलिस इंस्पेक्टर अरूण कुमार सैनी ने डीएम नैनीताल से अनुमोदन मिलने के बाद दोनो के विरूद्ध थाना रामनगर में एफ0आई0आर0नं0 71/23 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया।
पुलिस के अनुसार आशू खान और शानू खान ने नशे का अवैध कारोबार कर अकूत सम्पत्ति अर्जित की है । अतःइनकी सम्पत्ति जब्तीकरण हेतु भी कार्यवाही की जा रही है ।