उत्तराखंड दर्शन
हनुमान जयंती पर हनुमान गढ़ी से निकली भव्य कलश यात्रा
हल्द्वानी। हनुमान जयंती पर काठगोदाम हनुमान गढ़ी मन्दिर से भव्य कलश यात्रा निकाली। जिसमें महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में सज-धज कर हिस्सा लिया।
हनुमान जयंती पर काठगोदाम हनुमान गढ़ी मंदिर से शुरू हुई कलश यात्रा चित्रशिला घाट से कलश में जल लेकर पुनः मंदिर में पहुंचकर समाप्त हुई। इससे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया। मंदिर समिति के बाबा शंभू गिरी महाराज ने बताया कि हनुमान जयंती पर 5 अप्रैल से अखंड रामायण पाठ किया जाएगा।
जबकि 6 अप्रैल को हनुमान जयंती पर हनुमान जी को 261 किलो के लड्डू का भोग लगाया जायेगा। साथ ही 10 बजे शोभायात्रा निकलेगी। इसके उपरांत 1 बजे से भण्डारा और प्रसाद वितरण किया जाएगा।
इस मौके पर मंदिर के बाबा श्री शंभु गिरी महाराज, हेमंत जोशी, कपिल देव, प्रदीप बिष्ट, दीपक सम्बल, हिमांशु जोशी, पिंटू सक्सेना, सोनू बिष्ट, अर्जुन बिष्ट, सुमित जोशी, नवीन अत्री, नरेंद्र चौहान, केतन भंडारी, मुकुल भंडारी, अजय जोशी, नरेंद्र बिष्ट, देवेश तिवारी, राजू रावत, सचिन साह समेत कई श्रद्घालु मौजूद रहे।