उत्तराखण्ड
रामनगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस।
रामनगर(नैनीताल) 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राष्ट्र को शक्तिशाली और स्वस्थ बनाने के लिए राजकीय इंटर कॉलेज करनपुर हर्षोल्लास के साथ योग दिवस मनाया गया।
योग दिवस पर कर्नल अजय सिंह,कमांडिंग ऑफिसर 79 यूके, बटालियन,नैनीताल के मार्ग निर्देशन में एवं देवेंद्र सिंह नेगी, प्रधानाचार्य के सहयोग से आज आदर्श विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज करनपुर में एनसीसी कैडेट्स ने योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एएनओ उमेश लाल ने कैडेट्स को योग एवं प्राणायाम द्वारा अपने शारीरिक एवं मानसिक विकास को अक्षुण्ण बनाने की गतिविधियां बताई। इस अवसर पर राम प्रकाश ध्यानी,सत्येंद्र प्रकाश और मीरा उपस्थित रहे।
उज्ज्वला योग समिति के योग शिविर में बच्चों और योग साधकों की भीड़ उमड़ी।
दो घंटे शीर्षासन की अवस्था में रहे जय कुमार पंवार
रामनगर।एमपी इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित योग चेतना शिविर में विधायक दीवान सिंह बिष्ट और जाने माने पर्यावरण विद पदमश्री कल्याण सिंह रावत मैती ने भी भाग लिया।
इस दौरान भारी संख्या में बच्चों व योग साधकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का खास आकर्षण शीर्षासन में विश्व रिकॉर्ड धारी जय कुमार पवार द्वारा दो घंटे तक शीर्षासन में रहना रहा।
इस दौरान मुख्य अतिथि पदमश्री कल्याण सिंह मैती और विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने कहा कि भारतवर्ष में सदियों से योग व आयुर्वेद के माध्यम से शारीरिक,आत्मिक व बौद्धिक चेतना को जागृत,पुष्ट और गतिशील रखने का प्रयास होता रहा है।इसी के बल पर हमारा देश अपनी सर्व कल्याणमयी बौद्धिक सम्पदा से विश्व का मार्गदर्शन करता रहा।अपने पूर्व गौरव को पुनः प्राप्त करने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा योग के सार्वभौमिकरण का उज्ज्वलतम अभियान प्रारम्भ किया गया जो कि निरन्तर अत्यंत लोकप्रिय और सर्वव्यापी बनता जा रहा है। भारत को विश्व गुरु बनाने में योग ध्यान और आयुर्वेद को काफी अहम बताया।
संरक्षक गणेश रावत के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में योगाचार्य डॉ0 नितिन ढोमने के मार्गदर्शन में लोगों को विभिन्न योगाभ्यास और प्राणायाम कराए गए इस दौरान हास्य योग का भी अभ्यास किया गया शीर्षासन में विश्व रिकॉर्ड धारी जय कुमार पवार का नागरिक अभिनंदन भी किया गया कार्यक्रम के दौरान विनीत रखड़ी का बांसुरी वादन मैं भी समा बांध दिया। कार्यक्रम में विनीत शर्मा, अशोक गोयल, डॉ0 अमित शर्मा,डॉ0 केसी जोशी, मितेश्वर आनंद, कौशिक मिश्रा, मीनाक्षी रावत, उज्जवला, अंजू अग्रवाल, पूनम गुप्ता, पतंजलि योग समिति के शंकर सिंह रावत, सुयश बंसल, सलिल गुप्ता, मंगल सिंह रावत और उनकी युवा टीम, सचिन भारद्वाज,अमिता लोहनी सहित भारी तादाद में गणमान्य नागरिक और स्कूली बच्चे मौजूद रहे।