उत्तराखण्ड
एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने दबोचा नशे का बड़ा सौदागर, एसएसपी ने थपथपाई पीठ
हल्द्वानी। पुलिस और एसओजी की टीम ने नशे के एक सौदागर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक बरामद की गई है। पुलिस ने तस्कर को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है।
एसएसपी पंकज भट्ट ने अधीनस्थों को नशा मुक्त नैनीताल के निर्देश दिए हैं। इस क्रम में पुलिस लगातार नशा तस्करों पर कार्रवाई कर रही है। साथ ही आए दिन तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है। इसके तहत बीती रात भी पुलिस और एसओजी की टीम के हाथ सफलता लगी है। एसएसपी के निर्देश पर बीती रात मुखानी थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम नशा तस्करों की धरपकड़ को क्षेत्र में गश्त पर थी।
इस बीच मुखबिर की सूचना पर चौसला रोड भाखड़ा रपटा के पास छापा मारा गया। जहां से पुलिस ने नशे के सौदागर विजय सिंह नेगी पुत्र स्व. राम सिंह नेगी मूलनिवासी ग्राम बेडामासी, चौखुटिया, अल्मोड़ा और हाल किरायेदार मुखानी को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके कब्जे से 102 ग्राम स्मैक बरामद हुई। मामले में जानकारी देते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि पकड़ा गया तस्कर उक्त स्मैक को खिचड़ी मोहल्ला, गांधीनगर निवासी आनन्द चन्द्रवंशी पुत्र स्व. राधेलाल से लेकर आया है।
वह एक पुड़िया स्मैक को दो सौ रूपये में बेचता है। इसके ऐवज में आनन्द उसे 50 रूपये प्रति पुड़िया कमीशन देता है। पकड़ा गया तस्कर स्वयं भी स्मैक का लती है। साथ ही वह ऐसे स्थानों में स्मैक बेचता है, जहां नशेड़ियों का आना-जाना लगा रहता है। पुलिस टीम को एसएसपी ने ढ़ाई हजार का ईनाम देने की घोषणा की है। पुलिस टीम में एसओ रमेश बोरा, एसओजी प्रभारी राजवीर नेगी, लामाचौड़ चौकी प्रभारी कमित जोशी, कांस्टेबल अनीस अहमद, शंकर सिंह,अमीर चन्द, भानू प्रताप, दिनेश नगरकोटी शामिल रहे।