उत्तराखण्ड
अवैध खनन में लिप्त लोडर जेसीबी मशीन को वन विभाग की टीम ने कब्जे में लिया, DFO बोले- अवैध खनन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
रामनगर (नैनीताल) वन विभाग की टीम ने एक लोडर जेसीबी मशीन को पकड़ा हैं। इसका इस्तेमाल कर खनन माफिया आरक्षित वन क्षेत्र में अवैध रास्ता बनाने का प्रयास कर रहे थे, जहां से नदी में उप खनिज की चोरी आसानी से हो सके।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक तराई पश्चिमी वन क्षेत्र के गुलजारपुर में वन विभाग की टीम ने एक सूचना एक लोडर जेसीबी मशीन पकड़ी। बताया जा रहा है कि इस लोडर जेसीबी मशीन से खनन माफिया आरक्षित वन क्षेत्र में अवैध रास्ता बनाने का प्रयास कर रहे थे। कोसी नदी से अवैध खनन करके चोर रास्ते से उपखनिज के वाहनों की आवाजाही का प्लान खनन माफियाओं का था।
तराई पश्चिमी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी प्रकाश चन्द्र आर्य के निर्देशन में रामनगर वन क्षेत्राधिकारी देवेन्द्र सिंह रजवार के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की। लोडर जेसीबी मशीन को सीज कर हल्दुआ चौकी में रखा गया। इस मामले में वन अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज कर दिया है।
वन विभाग की इस टीम में देवेन्द्र सिंह रजवार वन क्षेत्राधिकारी रामनगर,मोहन चंद्र पांडेय वन दरोगा,मो इमरान वन दरोगा, जियाजुल इस्लाम वन आरक्षी,अरूण कुमार वन आरक्षी आदि शामिल थे।प्रभागीय वनाधिकारी प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया कि आरक्षित वन क्षेत्र में एक लोडर द्वारा अवैध खनन के उद्देश्य से रास्ता बनाये जाने कि सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए लोडर को सीज़ कर लिया गया हैं। भविष्य में भी अवैध खनन पर इसी प्रकार सख़्ती से कार्यवाही की जाएगी।