Connect with us

उत्तराखण्ड

युवती को मौत के घाट उतारने वाला प्रेमी गिरफ्तार, यह रही हत्या की वजह

चंपावत। चम्पावत कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत हुई दलित युवती की हत्या का चंपावत पुलिस ने कुछ ही घंटों में खुलासा कर दिया है। इस मामले में युवती के शादीशुदा प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने आज इस मामले का खुलासा किया। पुलिस अधीक्षक पींचा ने बताया कि बीते दिवस 17 मई को जनपद चम्पावत के कोतवाली चम्पावत क्षेत्रान्तर्गत गोठना बरदोली के जंगल में एक युवती का शव मिलने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुचकर युवती की शिनाख्त की गई। युवती की पहचान बबीता पुत्री सुरेश राम, निवासी ग्राम तल्ली चौकी फूंगर, थाना कोतवाली चम्पावत के रूप में हुई।

पुलिस द्वारा इस प्रकरण में युवती के पिता की तहरीर के आधार पर गौरव पाण्डे पुत्र फणेन्द्र पाण्डे, निवासी सल्ला, कोतवाली चम्पावत के विरुद्ध सुरेश राम की पुत्री बवीता उम्र 22 वर्ष की हत्या करने के आरोप पर धारा 302/201 भादवि 3 (2) (v) SC/ST ACT अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु देवेन्द्र पींचा पुलिस पुलिस अधीक्षक चम्पावत के निर्देशानुसार व विपिन चन्द्र पन्त क्षेत्राधिकारी चम्पावत के पर्यवेक्षण में तथा योगेश चन्द्र उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चम्पावत के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम गठित कर सर्विलान्स के माध्यम से त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त गौरव पाण्डे पुत्र फणेन्द्र पाण्डे, को उसके घर के ऊपर सड़क से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त से गहन पूछताछ पर यह तथ्य सामने आया कि गौरव पाण्डे व मृतका के बीच प्रेमप्रसंगथा परन्तु गौरव पाण्डे की किसी अन्य लड़की से शादी हो जाने के बावजूद भी मृतका का गौरव पाण्डे के घर आना जाना व कॉल करना आदि जारी रहा, जिस कारण गौरव पाण्डे की गृहस्थी में दिक्कत होने पर अभियुक्त गौरव पाण्डे द्वारा बवीता को रास्ते से हटाने के उद्देश्य से दुपट्टा से गला घोट कर हत्या कर दी । अभियुक्त के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त एक मोबाईल व एक दुपट्टा बरामद किया गया है। पुलिस टीम को अपर पुलिस अधीक्षक ने ईनाम की घोषणा की है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page