Connect with us

उत्तराखण्ड

घरवालों ने भेजा बनने इंजीनियर,नशे की लत ने बनाया चोर,अब गए सलाखों के पीछे

घरवालों ने भेजा बनने इंजीनियर, नशे की लत ने बनाया चोर, अब गए सलाखों के पीछे

देहरादून।राजपुर थाना क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की दो अलग-अलग घटनाओं का दून पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है।वाहन चोरी की घटनाओं में इंजीनियरिंग के 2 छात्रों समेत 3 को किया पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की 1 बुलेट मोटरसाइकिल तथा 1 एक्टिवा बरामद भी की है।पुलिस के मताबिक गिरफ्तार तीनों आरोपी नशे के आदि हैं,अपने नशे की पूर्ति के लिए वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था।

पुलिस के मताबिक गिरफ्तार आरोपियों में से एक आदतन अपराधी है, जिसके विरुद्ध अन्य जनपदों में भी वाहन चोरी के कई मुकदमें दर्ज है।

घटना का विवरण

1- दिनांक 06-03-2024 को वादी श्री नवीन पेटवाल निवासी सिद्ध विहार थाना रायपुर ने थाना राजपुर पर तहरीर दी की उनकी मोटरसाइकिल बुलेट संख्या Uk- 07 FF 5774 उनके आईटी पार्क स्थित ऑफिस की पार्किंग में खड़ी थी, जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया है।  जिस पर थाना राजपुर पर मु0अ0सं0- 61/2024 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

2- दिनांक 17/02/24 को वादी संजीव कुमार निवासी वासु स्टेट कैनाल रोड थाना राजपुर देहरादून ने थाना राजपुर आकर तहरीर दी कि उनकी एक्टिव नंबर UK O7BB 4866, जो कि घर के बाहर खड़ी थी, किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई है। तहरीर प्राप्त होने पर थाना राजपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 41/24 धारा 379 भादवी बनाम अज्ञात में अभियोग पंजीकृत किया गया।
               वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की घटनाओ के शीघ्र अनावरण हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के क्रम थानाध्यक्ष राजपुर द्वारा थाना स्तर पर टीमें गठित की गयी है।

              गठित पुलिस टीमो द्वारा सीसीटीवी कैमरा, मोबाइल सर्विलांस की मदद से व लगातार सुरागरसी पतारसी करते हुये मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 09-03-2024  को उक्त दोनों घटनाओ का अनावरण करते हुए घटना में शामिल 01 अभियुक्त अजय कुमार को  किरशाली रोड से मु0अ0सं0- 61/2024 में वादी की चोरी गयी मोटरसाइकिल के साथ तथा 02 अन्य अभियुक्तों राजकुमार गुप्ता व अल्तमस नवाज को सिनोला रोड से मुकदमा अपराध संख्या 41/24 मे वादी की एक्टिवा सहित गिरफ्तार किया। उपरोक्त तीनों अभियुक्तों को  माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पूछताछ का विवरण

गिरफ्तार अभियुक्त राजकुमार गुप्ता व अल्तमस नवाज डी0आई0टी0 कॉलेज में सिविल इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष के छात्र हैं। अभियुक्तों से पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि वे सभी नशे के आदी है तथा अपने खर्चे की पूर्ति के लिए उनके द्वारा वाहन चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया गया था।
अभियुक्त अजय कुमार आदतन वाहन चोर है, जो पूर्व में भी देहरादून, चमोली तथा उत्तरकाशी से वाहन चोरी में जेल जा चुका है।

नाम पता  अभियुक्त

1- अजय कुमार पुत्र राजेश लाल ग्राम दादर चौकी नंदप्रयाग, जनपद चमोली उम्र 26 वर्ष।
2- राजकुमार गुप्ता पुत्र सुरेश निवासी ग्राम गहा कस्बा बीरगंज नेपाल हाल पता केएफसी, निकट Dit कॉलेज, उम्र 23 वर्ष
3- अल्तमश नवाज पुत्र अखिल हैदर निवासी केसर बाग हंस लिया कॉलेज के पास जनपद लखनऊ, उत्तर प्रदेश हाल पता केएफसी निकट Dit कॉलेज, उम्र 23 वर्ष।

बरामदगी
1- UK- 07- FF- 5744 मोटरसाइकिल (बुलेट)
2- UK- 07- BB- 4866 एक्टिवा

आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम उ0नि0 विकेंद्र चौधरी चौकी प्रभारी जाखन, उ0नि0 मुकेश नेगी,हे0कां0 संतोष कुमार, कां0 दिनेश,कां0 विकास कुमार और कां0 विशाल कुमार शामिल हैं।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page