उत्तराखण्ड
पीएनजी महाविद्यालय के विकास के लिए आगे आयेंगे पुरातन छात्र।
पीएनजी महाविद्यालय के विकास के लिए आगे आयेंगे पुरातन छात्र
पुरातन छात्र परिषद का हुआ गठन
रामनगर।
पीएनजी महाविद्यालय के पुरातन छात्र अपने पुराने कॉलेज के विकास और नई पीढ़ी को दिशा देने में अपनी भूमिका निभाएंगे। इसके लिए पीजी ब्लॉक सभागार में प्राचार्य डॉ एमसी पांडे की अध्यक्षता और संयोजक डॉ निवेदिता अवस्थी के संचालन में संपन्न बैठक में पुरातन छात्र परिषद का गठन किया गया, जिसमें गणेश रावत अध्यक्ष, भूपेंद्र सिंह खाती, सचिव संजय डोर्बी, उपसचिव सुमित जोशी, कोषध्यक्ष यशपाल सिंह रावत और एडवोकेट ललित पांडे, डॉ दीपक खाती कार्यकारिणी सदस्य चुने गए।
बैठक में पूर्व छात्र परिषद् की कार्य योजना के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गयी। वक्ताओं ने कहा कि उनके व्यक्तित्व निर्माण में महाविद्यालय का योगदान रहा है, लिहाजा अपने संसाधनों और अनुभव का लाभ वह अपने पूर्व कॉलेज को देना चाहते हैं। इसके तहत विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों को छात्र छात्राओं के हित में किया जाएगा।
बैठक में प्राचार्य प्रो एमसी पांडे, प्रो निवेदिता, पूर्व छात्र परिषद अध्यक्ष गणेश रावत, पूर्व छात्र प्रो दीपक खाती, प्रो पंकज नैनवाल, प्रो सुभाष पोखरियाल, वीरेंद्र सिंह रावत, संजय डोरबी, भूपेंद्र खाती, यशपाल रावत, ललित बिष्ट रिंपी, राजू रावत, पंकज मैंदोलिया, सुमित जोशी, एडवोकेट प्रेम नैनवाल, ललित पांडे, डॉ देवाशीष आदि उपस्थित रहे।