उत्तराखण्ड
“देश की जनता को लूट कर अडानी-अम्बानी को मालामाल कर रही है भाजपा सरकार”-रणजीत रावत
रामनगर(नैनीताल) केंद्र सरकार द्वारा गैस सिलेंडरों में की गई मूल्य वृद्धि के विरोध में आज कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारी कांग्रेस जनों ने सरकार का पुतला दहन भी किया।
‘बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार” के नारे के साथ सत्ता में आई भाजपा की मोदी सरकार में भी महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई हैं। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र की भाजपा सरकार पर महंगाई के मुद्दे पर आज कांग्रेस ने हमला बोला हैं। सरकार ने गैस सिलेंडरों पर फिर से मूल्य वृद्धि कर दी, घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपये और कॉमर्शियल सिलेंडरों 350 रुपये महँगा कर दिया। किस मूल्य वृद्धि के खिलाफ आज रामनगर में कांग्रेस पार्टी ने जोरदार प्रदर्शन किया। पूर्व विधायक और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रणजीत रावत के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने रानीखेत रोड पर जुलूस निकालते हुए सरकार का पुतला दहन किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने कहा कि बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार का नारा लेकर सत्ता में आई भाजपा सरकार ने जनता को महंगाई के बोझ से दबा दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के राज में जो गैस सिलेंडर 400 रुपये में मिलता था, उसे भाजपा सरकार ने 1100 के पार पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार देश की जनता को लूट कर अडानी और अम्बानी को मालामाल करने में लगी है।
पूर्व विधायक ने कहा कि इस बेतहाशा महंगाई के बावजूद भी जनता सड़कों पर नही उतर रही है, जनता कोमा में है।जनता डरी हुई है।जैसे शेर को सामने देख इंसान डर जाता है वैसे ही सरकार से जनता डरी हुई है।
पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने कहा कि कांग्रेसी केंद्र की इस भाजपा सरकार से डरने वाले नहीं है,वह सरकार की जनविरोधी फैसलों के खिलाफ डट कर विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को अंग्रेजों के चंगुल से मुक्त कराया था,वह मौजूदा केंद्र सरकार के गलत फैसलों के खिलाफ भी डटकर मुकाबला कर रहे हैं।
इस प्रदर्शन में नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद अकरम, कांग्रेस के नगर अध्यक्ष भुवन शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु रावत, अनिल अग्रवाल, विनय पडलिया, सतेश्वरी रावत, बीना रावत, ओमप्रकाश आर्य वंशी, सरिता आर्य आदि शामिल थे।