उत्तराखण्ड
जनता ने जिसे सर्वाधिक वोटों से जिताया उस सभासद के निर्वाचन को अदालत ने रद्द कर दिया।
रामनगर (नैनीताल) नगरपालिका के एक सभासद के निर्वाचन को जिला न्यायालय ने रद्द कर दिया हैं।वर्ष 2018 के नगर पालिका चुनाव में यह सर्वाधिक मतों से जीतने वाला सभासद था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोहल्ला भवानी गंज – बम्बा घेर से वार्ड नम्बर 17 के सभासद दीपक चंद्र उर्फ डी सी के निर्वाचन को जिला जज राजेन्द्र जोशी की अदालत ने रद्द कर दिया हैं। वर्ष 2018 के निकाय चुनाव में दीपक उर्फ डीसी अपने निकटम प्रत्याशी अश्विनी सिद्धार्थ को भारी मतों से हराकर चुनाव जीता था। इसी सीट पर चुनाव लड़े जगन्नाथ सेवरिया ने दीपक के निर्वाचन को चुनौती देते हुये कोर्ट में याचिका दायर की थी। जगन्नाथ सेवरिया ने दीपक उर्फ डी सी को नजूल भूमि पर अतिक्रमणकारी बताते हुए उनके निर्वाचन को रद्द करने की मांग की थी। आपको बता दें कि जगन्नाथ सेवरिया निकाय चुनाव में दीपक उर्फ डी सी के मुकाबले बुरी तरह चुनाव हार गए थे,उनकी जमानत जब्त हुई।निकाय चुनाव में नजूल भूमि पर बसे लोगों को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य माना जाता है। रामनगर नगर की 75 फीसदी आबादी नजूल भूमि पर काबिज हैं।