उत्तराखण्ड
हिस्ट्रीशीटर बदमाश का पुलिस ने बजाया ढोल,किया इलाके से बाहर
हल्द्वानी(नैनीताल)पुलिस ने एक बदमाश को इलाके से बाहर निकाल दिया हैं।इलाके से बाहर करते समय पुलिस ने उसका खूब ढोल भी बजाया।
दरअसल यह बदमाश स्मैक की तस्करी में लिप्त रहा हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ केस भी दर्ज कर उसे जेल भी भेजा लेकिन जमानत पर रिहा होने के यह बदमाश फिर से स्मैक तस्करी करने लगा।
पुलिस के रिकॉर्ड में यह हिस्ट्रीशीटर बदमाश हैं।इस बदमाश का नाम हड्डी उर्फ पॄथ्वीपाल सिंह पुत्र स्व० महेंद्र सिंह हैं, जो सद्भावना कालोनी पीली कोठी थाना मुखानी का रहने वाला हैं।पुलिस की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी ने इस हिस्ट्रीशीटर बदमाश को जिले से ही बाहर करने के आदेश किये। जिलाधिकारी ने 6 माह के लिए इस बदमाश को जिलाबदर कर दिया।मुखानी पुलिस द्वारा इस बदमाश के निवास स्थान पर ढ़ोल से मुनादी कर सर्वसाधारण को सूचित किया।