उत्तराखण्ड
जिस थाने का था इंचार्ज, उसी थाने में उसके खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज
देहरादून में कानून के रखवाले ही तोड़ते दिखे कानून, SSP ने लिया बड़ा एक्शन
देहरादून के राजपुर रोड पर हुए एक भीषण एक्सीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल क्या हुआ, पुलिस महकमे की साख पर सीधा सवाल उठ खड़ा हुआ। हैरानी की बात ये रही कि इस वायरल वीडियो में कोई आम शख्स नहीं बल्कि खुद SO राजपुर ही सरकारी कर्मचारी होते हुए लापरवाह आचरण और एक्सीडेंट करते दिखाई दिए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) देहरादून ने मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए थानाध्यक्ष राजपुर को सस्पेंड कर दिया है। इतना ही नहीं, जिस थाने का वो इंचार्ज था, उसी थाने में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
नई नियुक्ति के तहत उपनिरीक्षक दीपक धारीवाल (थानाध्यक्ष कालसी) को राजपुर थाने की कमान सौंपी गई है। SSP ने साफ निर्देश दिए हैं कि मामले की पूरी CCTV फुटेज, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के साथ गहन जांच की जाए। साथ ही, आरोपी SO और अन्य संलिप्त लोगों का मेडिकल कराकर नियम अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
यह पूरा घटनाक्रम बताता है कि जब वर्दीधारी ही सड़क पर कानून की धज्जियां उड़ाते मिलें, तो आम जनता से क्या उम्मीद की जाए? सवाल साफ है—कानून का पहरेदार ही अगर कानून तोड़ेगा, तो जनता किसके भरोसे रहेगी?
देहरादून की सड़कों पर इस तरह के हादसे अब सिर्फ ट्रैफिक लापरवाही का मामला नहीं रहे, बल्कि सिस्टम में बैठे उन लोगों की पोल खोल रहे हैं, जो खुद को नियमों से ऊपर समझने लगे हैं।




