उत्तराखण्ड
रामनगर में बदमाशों के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन, गैंगस्टर वसीम खान और उसके दो साथी गिरफ्तार।
रामनगर (नैनीताल) इलाके के कुख्यात बदमाश और उसके दो अन्य साथियों को रामनगर की पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। गैर कानूनी धंधे से अर्जित की गई संपत्ति के मामले में भी पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई करने जा रही हैं।
रामनगर कोतवाली में पुलिस क्षेत्राधिकारी बी एस भाकुनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उनकी पुलिस टीम ने गैंगस्टर एक्ट में कुख्यात बदमाश वसीम खान, मोहल्ला बम्बाघेर, रामनगर निवासी को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा विष्णु अग्रवाल और राहुल टम्टा निवासी बम्बाघेर की भी गिरफ्तारी की गई है।
पुलिस के मुताबिक उक्त तीनो पिछले काफी लम्बे समय से और जुए और सट्टे का अवैध कारोबार कर रहे थे। उनके खिलाफ कोतवाली में कई मुकदमे भी पुलिस ने दर्ज किये है। पुलिस की मानें तो वसीम खान गैंग लीडर के रूप में काम कर रहा था। उसने जुए और सट्टे का अवैध कारोबार कर काफ़ी धन संपत्ति अर्जित की है।
पुलिस के मुताबिक गैंग लीडर वसीम खान के विरुद्ध थाने में हत्या हत्या का प्रयास और बलवा सहित कुल 28 मुकदमे दर्ज है,जबकि विष्णु अग्रवाल के विरुद्ध 10 अभियोग और राहुल टम्टा के विरुद्ध 07 अभियोग पंजीकृत हैं । पुलिस का कहना है तीनों के विरुद्ध लगातार कानूनी कार्यवाही करने के उपरान्त भी ये लगातार इस अवैध कारोबार को कर रहे थे । अतः इनकी इन अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु गैंग चार्ट तैयार कर जिलाधिकारी रामनगर को प्रेषित किया गया था । उक्त गैंग चार्ट बाद अनुमोदन प्राप्त होने पर तीनों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया। गैंगस्टर एक्ट में वसीम खान ,विष्णु अग्रवाल तथा राहुल टम्टा को को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त वसीम खान पुत्र रहीश खां निवासी बम्बाघेर रामनगर
1-अ0सं0-472/03 धारा 25 A ACT ,
2- अ.स. 1219/06 U/S 323/504/506/452/308 IPC
3- अ0सं0 3828/03 U/S 25 A ACT
4- अ0सं0 170/08 324/504/307 IPC
6- अ0सं0 154/08 U/S 13 जुआ अधि0
7- अ0सं0 61/09 U/S 13 जुआ अधि0
8- अ0सं0 42/10 U/S 13 जुआ अधि0
9- अ0 सं0 291/10 U/S 13 जुआ अधि0
10- अ0सं0 317/10 U/S 452/323/504/506 IPC
11- अ0सं0 136/11 U/S 323/504/506/452 IPC
12- अ0सं0 154A/08 U/S 25 ACT
13- FIR NO. 82/12 धारा 13 जुआ अधि
14- अ0सं0 29/14 U/S 13 जुआ अधि0
15- अ0सं0 316/14 I/S 302/307/352/504/120B/504 IPC
16- FIR NO. 15/15 U/S 2/3 गैगस्टर अधि0
17- FIR NO. 135/16 U/S 13 जुआ अधि0
18- FIR NO. 360/16 धारा 147/ 148/341 /364ए/ 307/394 /323/506 भादवि
19 -FIR NO. 363/16 धारा 506 भादवि व 66 ए आई टी एक्ट .
20- FIR NO. 158/12 धारा 13 जुआ अधि व 188/269 भादवि
21 – FIR NO. 344/18 धारा 13 जुआ अधि ,
22- FIR NO. 174/20 धारा 188/269/307/324/341/427/506/34 भादवि
23-FIR NO. 414/20 धारा 504/506 भादवि
24- FIR NO. 40/21 धारा 13 जुआ अधि0
25- FIR NO. 312/21 धारा 13 जुआ अधि0
26- FIR NO. 385/21 धारा 13 जुआ अधि0
27- FIR NO. 470/21 धारा 3/4 जुआ अधि0
28-FIR NO 303/22 U/S 323/504/506 IPC
इनमें से कुछ मुकदमे खत्म हो चुके है।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त विष्णु अग्रवाल पुत्र मंगुलाल निवासी बम्बाघेर रामनगर जिला नैनीताल-
1- FIR NO 464/19 धारा 13 जुआ अधि0 थाना रामनगर,
2- FIR NO 502/19 धारा 13 जुआ अधि0 थाना रामनगर,
3- FIR NO 635/20 धारा 13 जुआ अधि0 थाना रामनगर,
4- FIR NO 40/21 धारा 13 जुआ अधि0 थाना रामनगर,
5- FIR NO 86/21 धारा 13 जुआ अधि0 थाना रामनगर,
6- FIR NO 312/21 धारा 13 जुआ अधि0 थाना रामनगर,
7- FIR NO 470/21 धारा 13 जुआ अधि0 थाना रामनगर,
8- FIR NO 584/21 धारा 13 जुआ अधि0 थाना रामनगर ,
9- FIR NO 39/22 धारा 13 जुआ अधि0 थाना रामनगर,
10- FIR NO 113/22 धारा 13 जुआ अधि0 थाना रामनगर,
11- FIR NO 07/23 धारा 13 जुआ अधि0 थाना रामनगर,
आपराधिक इतिहास राहुल टम्टा पुत्र रमेश टम्टा निवासी मोतिमहल बम्बाघेर रामनगर –
1-FIR NO 635/20 धारा 13 जुआ अधि0 थाना रामनगर ,
2- FIR NO 86/21 धारा 13 जुआ अधि0 थाना रामनगर ,
3- FIR NO 312/21 धारा 13 जुआ अधि0 थाना रामनगर ,
4- FIR NO 385/21 धारा 13 जुआ अधि0 थाना रामनगर,
5- FIR NO 426/21 धारा 13 जुआ अधि0 थाना रामनगर ,
6- FIR NO 470/21 धारा 13 जुआ अधि0 थाना रामनगर,
7- FIR NO 113/22 धारा 13 जुआ अधि0 थाना रामनगर ,
आपराधिक इतिहास अभियुक्त चांद उर्फ आरिश पुत्र जाईद खान निवासी छप्पर वाली मस्जिद खताड़ी रामनगर-
1-FIR NO 502/19 धारा 13 जुआ अधि0 थाना रामनगर,
2- FIR NO 158/20 धारा 13 जुआ अधि0 थाना रामनगर,
3- FIR NO 86/21 धारा 13 जुआ अधि0 थाना रामनगर,
4- FIR NO 312/21 धारा 13 जुआ अधि0 थाना रामनगर,
5- FIR NO 385/21 धारा 13 जुआ अधि0 थाना रामनगर,
6- FIR NO 470/21 धारा 13 जुआ अधि0 थाना रामनगर,
7- FIR NO 39/22 धारा 13 जुआ अधि0 थाना रामनगर