उत्तराखण्ड
सल्ट में ‘राजनीतिक गैंगवार’, विधायक पर भाजपा पदाधिकारी का सनसनीखेज आरोप।
सल्ट।भाजपा विधायक महेश जीना पर हमले के मामले में नया मोड़ आया। जिस भाजपा पदाधिकारी पर हमले का आरोप लगा है।उसने वीडियो जारी कर विधायक पर ही सनसनीखेज आरोप लगाए है। घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती भाजपा पदाधिकारी ने कहा कि विधायक और उस के ” गुंडों ” ने उन पर हमला किया है।
सल्ट क्षेत्र के भाजपा विधायक महेश जीना और भाजपा जिला उपाध्यक्ष गिरीश कोटनाला के बीच “राजनीतिक गैंगवार” शुरू हो गई है।वृहस्पतिवार की शाम देघाट- स्याल्दे में विधायक महेश जीना और भाजपा जिला उपाध्यक्ष गिरीश कोटनाला के बीच विवाद हुआ था।
विधायक महेश जीना के बेटे करन जीना ने आरोप लगाया कि गिरीश कोटनाला और उनके कुछ साथियों ने उन पर हमला किया। लेकिन आज गिरीश कोटनाला ने अस्पताल से एक वीडियो जारी किया हैं। इस वीडियो के माध्यम से उन्होंने विधायक महेश जीना पर सनसनीखेज आरोप लगाए है।उन्होंने कहा कि हमला विधायक पर नहीं बल्कि विधायक ने उन पर हमला किया है।
गिरीश कोटनाला के मुताबिक बृहस्पतिवार की शाम वह और उनके साथी देघाट- स्याल्दे में दीपावली की शुभकामनाओं के पोस्टर लगा रहे थे।तभी वहां से गुजर रहे विधायक और उनके साथियों को आपत्ति होने लगी।गिरीश कोटनाला का आरोप है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में दावेदारी करने जा रहे इसलिए मौजूदा विधायक महेश जीना उनसे खुन्नस रखते हैं। उनके द्वारा दीवाली के पोस्टर लगाये जाने से बौखलाये विधायक और उनके समर्थकों ने उनपर जानलेवा हमला किया है।गिरीश कोटनाला का आरोप है कि विधायक महेश जीना बदमाशी से राज कर रहे है,उन्होंने मर्डर करने की धमकी दी है।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष गिरीश कोटनाला का आरोप है कि विधायक और उनके साथियों ने साढ़े तीन घंटे तक उनके साथ मारपीट की,उनकी कार में भी तोड़ फोड़ की। काफी देर बाद पहुंची पुलिस ने उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया।
गिरीश कोटनाला का आरोप है कि विधायक ने उनके ड्राइवर राजेश रावत को बंधक बना कर उससे हमारे खिलाफ पुलिस में बयान देने का दबाव डाला है।
कल शाम हुई इस घटना में कौन सही है कौन गलत यह तो पुलिस विवेचना में ही पता चलेगा।लेकिन इस घटना से पार्टी की खासी फजीहत हो रही है।सल्ट क्षेत्र में भाजपा की गुटबाजी खुलकर सामने आ रही है। विधायक महेश जीना के व्यवहार को लेकर भी असंतोष बढ़ रहा है।