उत्तराखण्ड
“देहरादून की सड़कों से उठी शराबियों की बारात, थाने में हुआ स्वागत”
सड़क किनारे जाम गटक रहे 90 पियक्कड़ थाने पहुँचे, 22,500 का जुर्माना वसूला
देहरादून। शहर की सड़कों पर खुलेआम जाम उड़ाना अब भारी पड़ गया है। शनिवार रात अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़क किनारे व गाड़ियों में बैठकर शराब गटक रहे 90 लोगों को पुलिस ने पकड़कर सीधे थाने पहुँचा दिया।
इन सभी पर पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई करते हुए 22,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया। पूछताछ के बाद इन्हें सख्त हिदायत देकर छोड़ा गया।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 4 वाहनों को भी सीज किया।
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और हुड़दंग करने वालों पर यह कार्रवाई लगातार चल रही है, ताकि शहर की सड़कों को नशेबाजों के अड्डे में बदलने से रोका जा सके।
यानी अब सड़क किनारे बोतल खोलने वालों को समझ लेना चाहिए—सीधा रास्ता थाने तक ही जाता है।







