उत्तराखण्ड
रामनगर कोतवाल की दोबारा पोस्टिंग पर कोर्ट ने उठाये सवाल,अनुपम शर्मा की गिरफ्तारी पर लगाई रोक।
रामनगर (नैनीताल) टाइगर कैंप रिजॉर्ट में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के मामले में एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है।
आपको बता दें कि बीते दिवस पुलिस ने टाइगर कैंप रिसोर्ट में छापा मारकर उसके दो मैनेजर को गिरफ्तार किया था। पुलिस का आरोप था कि रिजॉर्ट में अवैध तरीके से शराब परोसी जा रही थी। पुलिस ने इस मामले में टाइगर कैंप रिजॉर्ट के दो मैनेजरों की गिरफ्तारी की थी साथ ही इसी मामले में रिजॉर्ट संचालक और कांग्रेस नेता अनुपम शर्मा को भी आरोपित किया गया था कि उनके कहने पर रिजॉर्ट मैनेजर शराब परोस रहे थे।
पुलिस की इस कार्रवाई को रिजॉर्ट मैनेजर राजीव शाह ने कोर्ट में चुनौती दी थी। हाई कोर्ट ने इस मामले में राज्य के पुलिस महानिदेशक और गृह सचिव को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होने के निर्देश दिए थे,7 साल तक की सजा वाले केस में बिना नोटिस दिए गिरफ्तारी करने के पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना पर पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर डीआईजी कुमाऊं ने रामनगर कोतवाल अरुण सैनी को निलंबित कर दिया था लेकिन चार दिन बाद फिर से उनकी बहाली हो गई।
नैनीताल हाई कोर्ट ने टाइगर कैंप रिजॉर्ट से जुड़े इस प्रकरण पर आज कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। कोर्ट ने टाइगर कैंप रिसोर्ट के मैनेजरों के खिलाफ दर्ज आबकारी एक्ट के इस केस की जांच पर फिलहाल रोक लगा दी है।रिजॉर्ट संचालक अनुपम शर्मा की गिरफ्तारी पर भी रोक लगा दी गई है साथ ही इंस्पेक्टर अरुण सैनी की रामनगर में दोबारा पोस्टिंग पर भी सवाल उठाए हैं।