उत्तराखण्ड
राजनीति करने के लिए राज्यपाल पद से बेबी का इस्तीफा।
देहरादून।उत्तराखण्ड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अपने पद से इस्तीफा देकर सबको चौका दिया है.कभी उत्तर प्रदेश के आगरा की मेयर रह चुकी बेबी रानी मौर्य के इस्तीफा की खबर के कई मायने निकाले जा रहे हैं।ऐसा माना जा रहा है कि वह उत्तर प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी हो सकती है। राज्यपाल के पद से इस्तीफा देकर उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रियता बढ़ा सकती हैं।
बेबी रानी मौर्य के इस्तीफे को लेकर सवाल भी खड़े हो रहे हैं कि इस्तीफा
उन्होंने खुद अपनी मर्ज़ी से दिया या केंद्र सरकार द्वारा उन पर इस्तीफे का दबाव डाला गया था?
उत्तराखण्ड के राज्यपाल के पद पर तीन वर्ष पूरा करने के बाद आज उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेजा है.