उत्तराखण्ड
रिजॉर्ट कर्मी की हत्या का 24 घंटे में खुलासा, रिजॉर्ट कर्मी ही निकला कातिल!
कालाढूँगी (नैनीताल) रिजॉर्ट कर्मचारी की हत्या का पुलिस ने चौबीस घंटे के अंतराल में खुलासा कर दिखाया हैं।इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने रिजॉर्ट के ही एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया हैं।
कल 3 अगस्त को पवलगढ़ स्थित बक्सेन्ट रिसोर्ट में कुक का कार्य करने वाले गिरीश चंद त्रिपाठी की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने मृतक के पुत्र की तहरीर 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
आज पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए अमन सैनी पुत्र रामचन्द्र सैनी निवासी जोगीपुरा की गिरफ्तारी की हैं।
पुलिस के मुताबिक मामले की तफ्तीश के दौरान पता चला कि होटल कर्मी राजेन्द्र डोबाल, सुरेश सनवाल, पुष्कर धामी व मृतक गिरिश चन्द्र त्रिपाठी छोटी छोटी बातो को लेकर अमन सैनी को परेशान करते थे और उसे मारते पीटते थे, दिनांक 02/08/2022 को रिसोर्ट परिसर में राजेन्द्र डोभाल एवं मृतक गिरीश चन्द्र त्रिपाठी द्वारा मोबाइल मांगने के दौरान मोबाइल रिचार्ज को लेकर उक्त दोनो द्वारा स्वयं से पुनः लड़ाई- झगड़ा कर मारने को आने की बातो से क्षुब्ध होकर दोनो व्यक्तियो को जान से मारने का इरादा बनाया गया। चूंकि राजेन्द्र डोबाल के दुबला-पतला होने के फलस्वरुप पहले मृतक गिरीश चन्द्र त्रिपाठी को मारने का मन बनाकर मृतक गिरीश चंद्र त्रिपाठी को गार्ड रुम से सोने के बहाने ड्राईवर रुम ले जाकर, मृतक के लिए बीडी लाने हेतु बाहर जाना कहकर बक्सेन्ट रिसोर्ट के किचन में जाकर एक स्टील का एवं एक लोहे का चाकू पेट में छुपाकर लाया गया व बीड़ी जलाने के बहाने मृतक के पास गया।इसके पश्चात दोनो चाकूओ को तकिये के नीचे छुपाकर रख लिए। मृतक गिरीश चंद्र त्रिपाठी के सोने के 5 मिनट के पश्चात अमन सैनी द्वारा अपने बायें हाथ में तकिया व दाहिने हाथ में चाकू लेकर बाएं हाथ में रखे तकिये से गिरीश चन्द्र त्रिपाठी का मुंह दबाकर दाहिने तरफ करवट में लेटे मृतक के पेट व पीठ पर लगातार कई वार किए गए जिससे मृतक गिरीश चंद त्रिपाठी की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
कालाढूंगी के थानाध्यक्ष राजवीर सिंह नेगी, बैलपड़ाव चौकी इंचार्ज वीरेंद्र सिंह बिष्ट अपनी पुलिस टीम के साथ हत्यारे की तलाश में जुट गए थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 5000/- रुपये इनाम स्वरूप देने की घोषणा की।