उत्तराखण्ड
बच्चों ने जाना तंत्र-मंत्र और जादू-टोना के पीछे का वैज्ञानिक रहस्य।
कोटाबाग(नैनीताल)
साइंस फॉर सोसायटी रामनगर ने जी. पी .एस.प्राइमरी स्कूल कल्याणपुर कोटाबाग में ज्ञान-विज्ञान को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान स्कूल में में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को स्टेशनरी एवं जूते भी वितरित किए गए।
सोसाइटी का यह कार्यक्रम एक हजार बच्चों को स्टेशनरी, जूते व स्वेटर वितरण अभियान के तहत था। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए हेम आर्य ने विज्ञान का हमारे जीवन में महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को , समाज में व्याप्त अंधविश्वास, जादू , टोना ,टोटका के पीछे विज्ञान के रहस्य के बारे में बताया ।
सोसायटी के हेम आर्य ने कार्यक्रम को रोचक ढंग से प्रस्तुत करते हुए विज्ञान को एक्टिविटी के माध्यम से बच्चों को समझाया। तथा मुंह में जलता हुआ कपूर रखकर बताया कि दुनिया में तंत्र मंत्र जैसी कोई चीज नहीं होती सभी के पीछे वैज्ञानिक रहस्य होते हैं।
बच्चों के साथ अविभावकों ने भी कार्यक्रम में भागीदारी की, कार्यक्रम का संचालन उषा पटवाल ने किया।
अंत में स्कूल में अध्ययनरत 17 बच्चों को स्टेशनरी और जूते का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में ठेका मजदूर कल्याण समिति के अध्यक्ष किशन शर्मा ने सहयोग किया।
सोसायटी ने स्कूल की अध्यापिका रेखा जोशी व स्थानीय निवासी खीम सिंह , डुंगर सिंह का कार्यक्रम में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।