उत्तराखण्ड
रिजॉर्ट के अंदर चीख पुकार, कातिल कत्ल कर हुआ फरार !
कालाढूंगी (नैनीताल) यहाँ एक रिजॉर्ट में कार्यरत कर्मचारी की बेरहमी से हत्या कर दी गयी है। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। मृतक के भाई ने रिजॉर्ट मालिक और उसके मैनेजर को इस हत्या के लिए ज़िम्मेदार ठहराया हैं।पुलिस रिजॉर्ट मैनेजर और उसके अन्य कर्मचारियों से पूछताछ कर रही हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कालाढूंगी थाना क्षेत्र के पवलगढ़ गांव में स्थित बक्सेंट रिजॉर्ट में 55 वर्षीय गिरीश चंद्र त्रिपाठी पुत्र दिनेश चंद त्रिपाठी की रिजॉर्ट के कमरे में ही खून से लथपथ लाश पड़ी मिली। शाम के समय यह सूचना पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंची। रामनगर के पुलिस क्षेत्राधिकारी बी एस भाकुनी, कालाढूंगी के थानाध्यक्ष राजवीर सिंह नेगी, बैलपड़ाव चौकी इंचार्ज वीरेंद्र सिंह बिष्ट और कोटाबाग के पुलिस चौकी इंचार्ज विजय कुमार वारदात वाली जगह पर पहुंचे। उसके कुछ देर बाद अपर पुलिस अधीक्षक हरवंश सिंह भी वहां पहुंचे और वारदात की जानकारी ली।मृतक गिरीश चंद्र त्रिपाठी रिजॉर्ट में कुक था और लम्बे समय से यहां कार्यरत था।
पुलिस के मुताबिक मृतक के शरीर में 35 से ज्यादा जगहों पर चाकू के वार के निशान थे। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमलावर ने गिरीश चंद्र त्रिपाठी पर चाकू से तबाड़तोड़ वार किए। हैरानी की बात यह है कि रिजॉर्ट के एक कमरे में इतनी बेरहमी से हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर वहाँ से निकल भी गया और किसी को भनक भी नहीं लगी। रिजॉर्ट कर्मचारी गिरीश चंद त्रिपाठी पर हमलावर द्वारा चाकू से ताबड़तोड़ वार किए जाने के बाद गिरीश चंद त्रिपाठी के चीखने चिल्लाने की भी आवाज को कोई सुन नही पाया।
बताया जा रहा है कि उक्त रिजॉर्ट में कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं चल रहा था कि जिससे हमलावर की पहचान करने में मदद मिल सके।
बहरहाल इस हत्याकांड के लिए मृतक के भाई ने रिजॉर्ट स्वामी और प्रबंधक पर आरोप लगाया हैं। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही हैं। अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह के मुताबिक हमलावर की जल्द शिनाख्त कर मामले का खुलासा किया जायेगा।