Connect with us

उत्तराखण्ड

बाघों के इलाके से उठी गैंडों की रक्षा की आवाज।

रामनगर।कॉर्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी गेट आमडंडा में आज गैंडा दिवस मनाया गया। इंडियन ऑयल की ओर से कॉर्बेट इंडियन गैस सर्विस पैठ पड़ाव द्वारा आज विश्व गैंडा दिवस (World Rhino Day) के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में देश और दुनिया से विलुप्त होती गैंडों की प्रजाति को संरक्षित करने पर बल दिया गया।

गैंडो को बचाने के उद्देश्य से ही हर वर्ष 22 सितंबर को विश्व गैंडा दिवस मनाया जाता है। इनकी प्रजनन एवं संरक्षण के लिए संजय गांधी जैविक उद्यान, पटना में एक गैंडा प्रजनन सह संरक्षण केन्द्र का निर्माण कराया गया।

गैंडा संरक्षण के मद्देनजर संजय गांधी जैविक उद्यान विश्व में दूसरा और भारत में प्रथम स्थान पर है।
इसका उद्देश्य जंगली जीवों की इस प्रजाति के संरक्षण और इसके प्रवास के महत्व को उल्लेखित करना है।

बीसवीं सदी के आखिर में विलुप्ति के कगार पर पहुँच गए एक सींग और विशाल आकार वाले गैंडों की संख्या संख्या महज़ 200 के आसपास रह गई थी, समय रहते इनके संरक्षण के आवश्यक उपाय करने और केंद्र सरकार तथा राज्य सरकारों के बेहतर प्रबंधन के चलते इनकी संख्या में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

भारत में एक सींग और विशाल आकार वाले गैंडों (Greater One-horned Rhinoceros) की कुल संख्या की 75 प्रतिशत तीन प्रमुख राज्यों असम, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में है।

गैंडों की आबादी की गणना समय समय पर राज्य सरकारों द्वारा कराई जा रही है।

गैंडों की वर्तमान प्रजाति को संरक्षित करने के लिए प्रयास जारी हैं। साथ ही इंडियन राइनो विजन (आईआरवी) 2020 कार्यक्रम के तहत इस प्रजाति का वितरण बढ़ाने

गैंडों की वर्तमान प्रजाति को संरक्षित करने के लिए प्रयास जारी हैं। साथ ही इंडियन राइनो विजन (आईआरवी) 2020 कार्यक्रम के तहत इस प्रजाति का वितरण बढ़ाने पर भी काम किया जा रहा है।

बाघों के लिए प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क में गैंडों को लाने की कवायद भी चल रही है।दूसरे स्थान से गैंडों को कॉर्बेट पार्क में लाकर प्रजनन और संरक्षण पर योजना तैयार की जा रही है।आने वाले समय में कॉर्बेट नेशनल पार्क में बाघों के लिए आने वाले पर्यटक अब गैंडों का भी दीदार कर पाएंगे।

इंडियन ऑयल की ओर से कॉर्बेट इंडेन गैस सर्विस के तत्वाधान में आयोजित विश्व गेंडा दिवस के इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि मदन जोशी, भाजपा के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य आशीष ठाकुर, कॉर्बेट इंडेन के सर्विस के संजीव ठाकुर, रामकुमार, प्रमोद कुमार, सुभाष चंद्रा,सौरभ चंद्रवंशी,नरेंद्र कुमार और पवन कुमार आदि मौजूद थे।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page