Connect with us

उत्तराखण्ड

“स्पेशल क्वालिटी” वाले इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज पर दून दरबार की कृपा,औरों के बार-बार तबादले।

नैनीताल। जिले के पुलिस कप्तान ने बीती रात कई इंस्पेक्टर और दरोगाओं के तबादले किए हैं। वैसे तो यह तबादले पुलिस विभाग में एक रूटीन प्रक्रिया के हिस्सा है लेकिन तबादला सूची पढ़कर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि 1 साल के अंदर कुछ दरोगा के तो बार-बार तबादले कर दिए गए हैं लेकिन किसी को एक ही जगह पर मजबूती से टिका रखा है,एक ही जगह पर मजबूती से टिके हुए इन दरोगा और इंस्पेक्टर में शायद कोई “खास टैलेंट” तो जरूर होगा जिनके नाम कई बार जारी होने वाली ट्रांसफर सूची में नहीं आते। बताया जाता है कि इन खास टैलेंट वालो की ट्रांसफर और पोस्टिंग का फैसला दून दरबार से तय किया जाता है।

रामनगर कोतवाल अरुण सैनी की पहुँच का अंदाजा तो लग ही गया होगा। पीरुमदारा के चौकी इंचार्ज राजेश जोशी की पहुँच का भी हो जाना चाहिए। हाल ही में नैनीताल के पुलिस कप्तान बनकर आए प्रहलाद मीणा से पहले पुलिस कप्तान रहे पंकज भट्ट ने भी इंस्पेक्टर्स और दरोगाओ के कई बार ताबड़तोड़ तबादले किए लेकिन रामनगर कोतवाल अरुण सैनी और पीरूमदारा चौकी इंचार्ज राजेश जोशी को यथावत रखा।

रामनगर कोतवाल अरुण सैनी और पीरूमदारा के चौकी इंचार्ज राजेश जोशी में कोई “स्पेशल क्वालिटी” दून दरबार में बैठे बाबाजी की पारखी की नजरों ने जरूर देखी है तभी तो दोनों पर उनकी कृपा बनी है और इन दोनों की कृपा क्षेत्र के लोगों पर बनी रहनी चाहिए क्योंकि इलाके की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी तो इन्हीं के ऊपर है।

एसएसपी प्रहलाद मीणा द्वारा किए गए निरीक्षक और उप निरीक्षकों की तबादले सूची

  1. निरीक्षक श्री अरूण कुमार सैनी-पुलिस लाईन से प्रभारी निरीक्षक थाना रामनगर।
  2. निरीक्षक श्री हरेंद्र चौधरी-प्रभारी निरीक्षक थाना हल्द्वानी से प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ।
  3. निरीक्षक श्री उमेश कुमार मालिक-प्रभारी साईबर सैल/चुनाव प्रकोष्ठ से प्रभारी निरीक्षक थाना हल्द्वानी।
  4. निरीक्षक श्री हेम चन्द्र पंत-पुलिस लाइन से प्रभारी साईबर सैल/चुनाव प्रकोष्ठ।
  5. 30 नि0 श्री विजय पाल-प्रभारी एसओजी से थाना हल्द्वानी।
  6. 30 नि0 श्री अनीस अहमद-प्रभारी चौकी बैलपड़ाव से प्रभारी एसओजी।
  7. 30 नि0 श्री विरेंद्र सिंह बिष्ट-थानाध्यक्ष भीमताल से थाना मुखानी।
  8. 30 नि0 श्री जगदीप सिंह नेगी-प्रभारी चौकी मंगलपड़ाव से थानाध्यक्ष भीमताल ।
  9. उ० नि0 श्री प्रकाश पोखरियाल-प्रभारी चौकी गर्जिया से प्रभारी चौकी मंगलपड़ाव ।
  10. 30 नि0 श्री राजवीर सिंह नेगी-थाना काठगोदाम से प्रभारी चौकी गर्जिया।
  11. अ०उ0नि0 श्री त्रिभुवन सिंह-प्रभारी चौकी गन्ना सेंटर, हल्द्वानी से थाना भीमताल ।
  12. उ० नि0 श्री पंकज जोशी-पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी गन्ना सेंटर, हल्द्वानी।
  13. 30 नि0 श्री जसबीर सिंह-प्रभारी चौकी सलडी से थाना कालाढूंगी।
  14. 30 नि0 श्री विजय कुमार-प्रभारी चौकी धारी से प्रभारी चौकी सलडी।
  15. 30 नि0 श्री अरूण सिंह राणा-थाना भीमताल से प्रभारी चौकी धारी।
  16. महिला उ0नि0 सुनीता कुंवर-प्रभारी महिला एवम् बाल हेल्पलाइन हल्द्वानी से थाना काठगोदाम ।
  17. महिला उ0नि0 लता खत्री-थाना काठगोदाम से प्रभारी महिला एवम् बाल हेल्पलाइन हल्द्वानी।
  18. 30 नि0 श्री गुलाब सिंह-प्रभारी चौकी ज्योलिकोट से प्रभारी चौकी बैलपडाव।

19 30 नि0 श्री श्याम सिंह बोरा-थाना तल्लीताल से प्रभारी चौकी ज्योलिकोट ।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page