Connect with us

उत्तराखण्ड

STF ने पकड़ा गैंगस्टर,स्कूल-कॉलेज में सप्लाई कराता था नशा!

देहरादून:ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत  एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स एस टी एफ ने ड्रग्स के खिलाफ एक और बड़ी कार्यवाही करते हुए नशा तस्करी में लिप्त एक गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है।

उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम के लिए सूबे के मुख्यमंत्री के निर्देश पर ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान चल रहा है।इस अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश पर एसटीएफ की ए.एन.टी.एफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) ने गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है।थाना पटेलनगर जनपद देहरादून स्थित  स्मार्ट एनक्लेव से तौफिक उर्फ राशिद उर्फ भर्ता पुत्र अनवर निवासी मेहूंवाला मस्जिद के पास हाल पता स्मार्ट एनक्लेव गोरखपुर थाना पटेलनगर को स्कूटी   से 68  ग्राम स्मैक परिवहन करने के कारण गिरफ़्तार किया गया, जिसके द्वारा पूछताछ पर बताया कि यह स्मैक बिहारीगढ़ से लेकर आया था जिसको वह पटेल नगर क्षेत्र में  आस पास के स्कूल कॉलेजों में अपने पैडलरो के माध्यम से बिक्री करवाता है । इस पर एसटीएफ द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स पैडलरो के नाम की जानकारी हुई है जिन पर कार्यवाही की जायेगी। इस गैंगस्टर के कब्जे से नशे की अवैध तस्करी से कमाए 9600 रूपये भी  बरामद किए गए।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
1. मुoअoसंo 2/11 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट कोतवाली विकासनगर
2. मुoअoसंo 562/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट  कोतवाली पटेलनगर
3. मुoअoसंo 399/22 धारा 8/21/27a ndps एक्ट कोतवाली पटेलनगर
4. मुoअoसंo 584/22 धारा 8/21/60  ndps एक्ट कोतवाली पटेलनगर
5. मुoअoसंo 413/16 धारा 8/20 ndps एक्ट कोतवाली पटेलनगर
6. मुoअoसंo 308/14 धारा 8/20/29 ndps एक्ट कोतवाली पटेलनगर
7. मुoअoसंo 383/15 धारा 8/20 ndps एक्ट कोतवाली पटेलनगर
8. मुoअoसंo 109/15 धारा 8/20 ndps एक्ट कोतवाली कैंट

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page