उत्तराखण्ड
तमंचा लेकर घूम रहा था एटीएम चोरी मामले का यह शातिर, पुलिस ने इस तरह दबोचा
काशीपुर। एसबीआई के एटीएम चोरी मामले में वांछित अन्तर्राज्यीय शातिर बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ा है। वह लंबे समय से ठिकाने बदल रहा था। पुलिस ने इस शातिर के कब्जे से 70 हजार की नगदी और अवैध तमंचा बरामद किया है।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी अभय सिंह ने बताया कि 18/19 दिसंबर की रात्रि को रामनगर रोड स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा के एटीएम की चोरी की गई थी। जिसके बाद पुलिस ने 26 दिसंबर को 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था तथा उनके साथियों की तलाश की जा रही थी।
उक्त घटना का वांछित अभियुक्त ग्राम शाहपुर, थाना गंगोही, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश निवासी इन्तेजार, जो अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये अपना स्थान बदल रहा था। जिसे मुखबिर की सूचना पर पुराना ढेला पुल के पास एक अदद अवैध तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 70 हजार की नगदी भी बरामद की गई है।