उत्तराखण्ड
भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती जानकारी हेतु टीम ने दी विधिवत जानकारी
नैनीताल– भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती की प्रक्रिया की जानकारी देने के उद्देश्य से वायुसैनिक चयन केन्द्र, रेस कोर्स नई दिल्ली की टीम ने मंगलवार को राजकीय इंटर कॉलेजों में जाकर छात्रों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। सार्जेंट संजय कुण्डू के नेतृत्व में टीम ने राजकीय इंटर कॉलेज चाफी, पदमपुरी और गुनियालेख में जाकर छात्र-छात्राओं को अग्निवीर भर्ती की पूरी प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता, शारीरिक मापदंड, और अग्निवीर के रूप में मिलने वाले लाभों के बारे में विस्तार से बताया।
टीम ने चार साल बाद अग्निवीरों को मिलने वाले आरक्षण और अन्य लाभों के बारे में भी जानकारी दी। इसके साथ ही, 26 सितम्बर को दोगड़ा, ज्योलीकोट और पटुवाडांगर के राजकीय इंटर कॉलेजों में भी प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाने की जानकारी दी गई। इस दौरान सार्जेंट दीपक केशरी और प्रशासनिक सहायक दुष्यंत सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
यह जानकारी युवाओं के लिए वायुसेना में सेवा के अवसरों को समझने और भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित करने हेतु दी गई।