उत्तराखण्ड
तीसरी आंख की कड़ी निगरानी में रहेगा हल्द्वानी शहर, पुलिस यहां से रखेगी नजर
हल्द्वानी। डीजीपी अशोक कुमार ने शुक्रवार को पुलिस बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी में नवनिर्मित सीसीटीवी कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया।
बताते चलें कि वर्तमान समय में हर छोटी- बड़ी घटनाओं के अनावरण, सुगम ट्रैफिक व्यवस्थाओं के संचालन में सीसीटीवी कैमरे (तीसरी आंख) अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आया है। एसएसपी पंकज भट्ट की दूरदर्शिता के चलते हैं संपूर्ण हल्द्वानी शहर के विभिन्न सड़क मार्ग, व्यस्ततम चौराहों को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है जिसका कंट्रोल रूम पुलिस बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी में स्थापित किया गया जहां पर नियुक्त पुलिसकर्मी 24×7 दिन पूरे हल्द्वानी शहर को निगरानीरत रख सकेंगे।अपने जनपद भ्रमण दौरे में डीजीपी द्वारा मोबाइल रिकवरी सेल, अभिसूचना इकाई, एसओजी कार्यालय, पुलिस संचार केंद्र इत्यादि का भौतिक निरीक्षण किया गया।
तत्पश्चात उनके द्वारा पुलिस सभागार में श्री नीलेश आनंद भरणे आईजी कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल श्री पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल, डॉ. जगदीश चंद्र एसपी क्राइम/यातायात नैनीताल, श्री हरबंस सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी सहित कुमाऊं परिक्षेत्र के समस्त क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के साथ गोष्टी आयोजित कर उनके कार्यों (सोशल मीडिया मॉनिटरिंग, सीसीटीएनएस, कुमाऊं परिक्षेत्र स्तर पर संचालित विभिन्न अभियानों) इत्यादि की समीक्षा की गई।
इसके पश्चात श्री अशोक कुमार डीजीपी उत्तराखंड महोदय द्वारा संपूर्ण प्रदेश स्तर पर प्रचलित भिक्षा नहीं शिक्षा दो अभियान कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए श्री पंकज भट्ट एसएसपी नैनीताल के कुशल नेतृत्व में जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा विभिन्न निम्न तबकों के बच्चे जो विगत समय में हल्द्वानी के विभिन्न स्थानों में भिक्षावृत्ति के कामों में संलिप्त थे जिन्हें भिक्षावृत्ति से हटाकर ऐसे कुल 150 से अधिक बच्चों को विभिन्न स्वयं सहायता समूहो के माध्यम से हल्द्वानी के विभिन्न सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में दाखिला दिलवाकर समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास किया गया है।
डीजीपी उत्तराखंड महोदय द्वारा जनपद नैनीताल पुलिस के इस कार्य की सराहना करते हुए अपने वक्तव्य में कहा गया कि भिक्षावृत्ति समाज के लिए अभिशाप है अतः इसे समाज से जड़ से खत्म करने का प्रयास भिक्षा नहीं शिक्षा दो अभियान के तहत किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संपूर्ण प्रदेश स्तर पर 350 बच्चो में से जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा अब तक कुल 150 से अधिक बच्चों को विभिन्न सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में दाखिला करवाया गया है जो जनपद पुलिस सहित संपूर्ण प्रदेश स्तर के लिए गर्व की बात है। श्रीमान डीजीपी उत्तराखंड महोदय द्वारा इस अभियान में जनपद नैनीताल स्तर पर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले आरक्षी हरजीत सिंह को मेडल प्रदान किए जाने की संस्तुति भी की गई है।
इस अवसर पर श्री नीलेश आनंद भरणे, श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल, श्री पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल, डॉ. जगदीश चंद्र एसपी क्राइम/यातायात नैनीताल, श्री बसंत बल्लभ तिवारी पुलिस अधीक्षक दूरसंचार कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल, श्री हरबंस सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, श्री शांतनु पराशर, पीआरओ डीजीपी उत्तराखंड, जनपद नैनीताल के समस्त क्षेत्राधिकारी श्री भूपेंद्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, श्री बलजीत सिंह भाकुनी क्षेत्राधिकारी रामनगर, श्री नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी भवाली/क्षेत्राधिकारी, श्रीमती संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआं, श्री रेवाधर मठपाल, पुलिस उपाधीक्षक दूरसंचार नैनीताल, कुमाऊं परिक्षेत्र के समस्त क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन सहित श्री भगवत सिंह राणा प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल, श्री राजकुमार सिंह, निरीक्षक पुलिस दूरसंचार नैनीताल, श्री हरेंद्र सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, निरीक्षक श्री हरपाल सिंह, श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा, श्री रमेश बोहरा थानाध्यक्ष मुखानी, श्री प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम, श्री चंद्रशेखर भट्ट, आशुलिपिक एसएसपी नैनीताल सहित जनपद नैनीताल के समस्त अधिनस्थ पुलिस अधिकारी गण मौजूद रहे।