उत्तराखण्ड
महंगा हुआ कार्बेट सफारी का रोमांच, जिप्सी सफर के बढ़े दाम
महंगा हुआ कार्बेट सफारी का रोमांच, जिप्सी सफर के बढ़े दाम
रामनगर। जंगली जानवरों की दुनिया को नजदीक से देखने का सपना अब थोड़ा महंगा हो गया है। मशहूर कार्बेट नेशनल पार्क में सफारी का मजा लेने वालों को अब अपनी जेब पहले से ज्यादा ढीली करनी होगी। कार्बेट प्रशासन ने डे-सफारी के लिए प्रति जिप्सी 200 रुपये तक का शुल्क बढ़ा दिया है।
बिजरानी जोन का सफारी शुल्क अब 2500 की जगह 2700 रुपये हो गया है। वहीं झिरना, ढेला, दुर्गादेवी और गिरिजा जैसे जोनों में सफारी शुल्क 2800 से बढ़ाकर 3000 रुपये कर दिया गया है। ढिकाला जोन को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
कार्बेट पार्क के अलग-अलग पर्यटन जोनों में सफारी के लिए कुल 383 जिप्सियां पंजीकृत हैं। लंबे समय से जिप्सी मालिक सफारी शुल्क बढ़ाने की मांग कर रहे थे। आखिरकार कार्बेट प्रशासन ने इस पर सहमति दे दी है।
पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटी ने बताया कि बढ़ा हुआ शुल्क 1 अप्रैल से लागू होगा और इसकी जानकारी कार्बेट की आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपडेट कर दी गई है।
जिन लोगों ने गर्मी की छुट्टियों में जंगल सफारी का प्लान बनाया है, उन्हें अब थोड़ा ज्यादा बजट लेकर चलना होगा। हालांकि, जंगल की रहस्यमयी दुनिया और बाघ की एक झलक के लिए यह दाम शायद ज़्यादा नहीं लगेंगे!




