उत्तराखण्ड
गांव में आया बाघ,युवक पर किया हमला,दहशत में गांव वाले।
रामनगर(नैनीताल)खेत में काम करते समय एक श्रमिक पर बाघ ने हमला कर दिया है।इस घटना के बाद बाघ को लेकर गाँव वाले भारी दहशत में है। उन्होंने वन विभाग से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
जानकारी के मुताबिक टांडा के पास उदयपुरी चोपड़ा गाँव में बाघ को लेकर वहां के लोग खौफजदा है। बुधवार की सुबह यहां बाघ ने 25 वर्षीय एक युवक पर हमला कर दिया। बलवंत सिंह रावत के खेत पर काम कर रहे अली हसन पुत्र नबी हसन पर बाघ ने हमला किया है।जिससे अली हसन गंभीर रूप से घायल हो गया।इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल। इन दिनों धान के खेत में काम कर रहे लोग अब बाघ के आने के बाद खेतों में काम करने से घबराए हुए है।गांव में घुसे बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग से मदद माँगी गई हैं। श्रमिक पर बाघ के हमले बाद सूचना मिलने पर तराई पश्चिमी वन प्रभाग की टीम मौके पर पहुंची।
प्रभागीय वन अधिकारी बलवंत शाही ने बताया कि ग्रामीणों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बाघ को पकड़ने की कोशिश की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि बाघ को पकड़ने के लिए वहाँ पिंजरा लगाया जायेगा। इसके लिए उच्चाधिकारियों से अनुमति मांगी गई हैं।