उत्तराखण्ड
कॉर्बेट लैंडस्केप में घूमने आये पर्यटकों ने बोला जिप्सी चालक पर हमला !
रामनगर(नैनीताल)कॉर्बेट लैंडस्केप में जंगल सफारी करने आए पर्यटकों ने जिप्सी चालक पर हमला कर दिया। इस हमले में घायल जिप्सी चालक को रामदत्त जोशी संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि जिप्सी चालक पर लाठी डंडो और पत्थरों के अलावा चाकू से भी वार किया गया।मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई हैं।
जानकारी के मुताबिक जो जिप्सी चालक पर्यटकों को जंगल सफारी करा रहा था उसी को पर्यटकों ने मारपीट कर घायल कर दिया। अजीब नाम के जिप्सी चालक के साथ यह वारदात हुई हैं।
बताया जा रहा है हरियाणा से आये 4 पुरुष और 3 महिला पर्यटकों को अज़ीम नाम का जिप्सी चालक अपनी जिप्सी से कॉर्बेट लैंडस्केप भंडारपानी में जंगल सफारी करा रहा था। इसी दौरान जिप्सी में सवार पर्यटक जिप्सी से उतर कर नदी किनारे जाने लगे तो जिप्सी चालक अजीब ने उनको फॉरेस्ट नियमों का हवाला देकर ऐसा नही करने को कहा।जिप्सी चालक के टोकने पर पर्यटक बौखला गए और उनकी बहसबाजी शुरू हो गयी।पर्यटकों ने जंगल सफारी से आने के बाद सावल्दे स्थित टस्कर ट्रेल पहुंचने पर जिप्सी चालक अजीम को मारना पीटना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि पर्यटकों ने अजीम पर लाठी, डंडों,पत्थरों और चाकू से हमला किया।साथ ही जिप्सी चालक अजीम को घायल अवस्था में संयुक्त चिकित्सालय लेकर आए। जहाँ उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। हमलावर पर्यटक हरियाणा से आए हुए हैं।मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई।