उत्तराखण्ड
व्यापारी गोपाल अग्रवाल के गोदाम में प्रशासन का छापा,अवैध प्लास्टिक का भंडारण पकड़ा।
रामनगर (नैनीताल) प्रशासन की टीम ने एक व्यापारी के गोदाम पर छापा मारकर भारी मात्रा में पॉलिथीन का अवैध भंडारण पकड़ा है। इस मामले में अब व्यापारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अदालत के आदेश पर पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाने के लिए प्रशासन की टीम ने अभियान चला रखा हैं।इस अभियान के तहत शनिवार की शाम को तहसीलदार और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने पुलिस बल के साथ व्यापारी गोपाल अग्रवाल के गोदाम में छापा मारा,जहाँ भारी मात्रा में अवैध पॉलीथिन बरामद हुई। शंकरपुर भूल स्थित व्यापारी गोपाल अग्रवाल के गोदाम में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के ग्लास और थैलियां सहित प्रतिबंधित प्लास्टिक की बड़ी खेप मिली हैं।
छापा मारने गयी संयुक्त टीम में शामिल तहसीलदार विपिन चंद्र पंत ने बताया कि इस मामले में व्यापारी गोपाल अग्रवाल के खिलाफ कार्रवाई की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि व्यापारी से एक लाख का जुर्माना वसूला जाएगा।
उन्होंने कहा कि पॉलीथिन के खिलाफ प्रशासन का अभियान लगातार जारी हैं।