उत्तराखण्ड
टस्कर हाथी ने एक व्यक्ति को पटक-पटक कर मार डाला।
हल्द्वानी(नैनीताल) जंगल में टस्कर हाथी एक व्यक्ति को पटक पटक कर मार डाला। बताया जा रहा है कि मृतक अपने चचेरे भाई के साथ जंगल में मवेशियों के लिए पत्ते लेने गया था। डीएफओ ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
यह घटना तराई पूर्वी वन प्रभाग के किलपुरा रेंज में घटी है।55 वर्षीय मोहम्मद सुलेमान पुत्र मोहम्मद सदीक निवासी बिरिया मझोला अपने चचेरे भाई के साथ मवेशियों के लिए पत्ते लेने गया हुआ था। बताया जा रहा है कि सुलेमान का चचेरा भाई पेड़ पर चढ़ कर पत्ते काट रहा था जबकि सुलेमान नीचे उन पत्तों को एकत्रित कर रहा था, तभी इसी दौरान वहां पर एक टस्कर हाथी आ गया, तस्कर हाथी ने सुलेमान को सूंड से पकड़कर जमीन पर पटक पटक कर उसकी जान ले ली। सुलेमान की जान लेने के बाद टस्कर हाथी वहां से चला गया। टस्कर हाथी के वहां से जाने के बाद सुलेमान का चचेरा भाई पेड़ से उतरकर घर भागा और उसने परिजनों को पूरी घटना बताई। जिसके बाद घटना की जानकारी वन विभाग को भी मिली। क्षेत्र की यह दूसरी घटना है जब हाथी के हमले में किसी की मौत हुई है। डीएफओ हिमांशु बागड़ी ने इस घटना की जांच के आदेश दिए है।खटीमा के एसडीओ को इस घटना की जांच सौंपी गई है।
खटीमा के विधायक भुवन कापड़ी मृतक के परिजनों से मिले और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।