उत्तराखण्ड
नगर पालिका क्षेत्र के विस्तार को लेकर इन गांवों में उठी विरोध की आवाज।
रामनगर(नैनीताल) नगर पालिका क्षेत्र के विस्तार को लेकर हो रहे प्रयासों का विरोध शुरू हो गया है। जिन ग्राम पंचायतों को नगर पालिका क्षेत्र में शामिल करने की प्रशासनिक कोशिशें हो रही हैं उन ग्राम पंचायतों के लोग मुखर होकर विरोध में आ गए है।
उत्तराखंड जन अधिकार संगठन ने कानियां, गौजानी,चोरपानी,शिवलालपुर आदि गांव को नगर पालिका में सम्मिलित किए जाने के विरोध में एक बैठक की। बैठक में सभी गांव के दर्जनों लोग सम्मिलित हुए और एक सुर में रामनगर नगर पालिका में सम्मिलित किए जाने का विरोध किया का ।वक्ताओं ने कहा कि नगर पालिका में जाने से हमें कोई लाभ नहीं बल्कि उल्टा नुकसान ही होगा।वक्ताओं ने कहा की नगर पालिका में जाने से हमारे घरों,गोठ,पानी इत्यादि का टैक्स बढ़ जाएगा और ग्राम पंचायत में हम चार लोगों को चुनते हैं वार्ड मेंबर ,ग्राम प्रधान ,बीटीसी मेंबर और जिला पंचायत ।गांव के अंदर ब्लॉक के माध्यम से गांव वालों को अनेक सुविधाएं मिलती हैं वह सारी सुविधाएं बंद हो जाएंगी जिससे गांव के गरीबों की आर्थिक व्यवस्था चरमरा जाएगी ।बैठक में दो प्रस्ताव पास किया गये।गांव वालों ने एक सुर में इस आंदोलन को तेज करने के लिए 5 मई को एक बैठक का आह्वान किया है। इसके लिए प्रत्येक गांव में जाकर प्रचार प्रसार किये जाने का निर्णय लिया गया।5 मई को यह बैठक कानियां चौराहे पर ही की जाएगी । बैठक में दूसरा प्रस्ताव पास किया गया कि दिल्ली में चल रहे महिला खिलाड़ियों के आंदोलन को हम समर्थन करते हैं और जिन बेटियों ने देश का नाम रोशन किया है उन को न्याय मिलना चाहिए ।बैठक में उपस्थित लालमणि ,सोबन सिंह ,भास्कर करगेती,बसंती देवी ,विनय मेहरा ,राजेंद्र ,गिरीश चंद्र पांडे ,नंदकुमार ,पीसी जोशी ,विजय पपनै,मुकेश सत्यवली ,पूरन चंद्र उप्रेती ,आनंद सिंह नेगी ,जीवन सत्यवली,ललित उप्रेती,महेश जोशी ,किरण आर्य ,पनीराम ,भगवती प्रसाद जोशी ,विपिन चंद्र पांडे ,भुवन चंद पांडे ,प्रकाश चंद्र पांडे ,पारस करगेती,पंकज पांडे ,रमेश चंद मौलखी,नवीन चंद्र पांडे ,रणवीर सिंह ,दीपचंद पांडे ,,विनोद ,लकी करगेती,भारत भट्ट , प्रमोद उप्रेती आदि दर्जनों लोग मौजूद थे ।