उत्तराखण्ड
उत्तराखंड टैलेंट शो के हर्षित, अवनी, याज़दान रहे विजेता।
उत्तराखंड टैलेंट शो के हर्षित, अवनी, याज़दान रहे विजेता
रामनगर। कौशल एकेडमी इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट, कानिया रामनगर द्वारा आयोजित उत्तराखंड टैलेंट शो 2022 का शुभारंभ डीआईजी कुमाऊँ नीलेश आनंद भरणे ने किया। जबकि आर्किटेक्ट एम एस नेगी, अतुल मेहरोत्रा, देशराज चौधरी, सुरेश घुघत्याल, परवेज़ मलिक, उमेश सती, चार्टेड अकॉउन्टेन्ट सलील गुप्ता, नागेश दुबे, रवि शंकर शर्मा, चंद्र शेखर परगाई, हर्षिता इवेंट्स विशिष्ट अतिथि रहे। ग्रांड फिनाले के अंतिम दिन कुल 50 चयनित प्रतिभागियों में गायन प्रतियोगिता विजेता – हर्षित पाठक, द्वितीय विजेता – अनस शेख, तृतीय विजेता – गीत सागर बैरागी, जूनियर नृत्य प्रतियोगिता विजेता – अवनी बिष्ट, द्वितीय विजेता – एकम सिंह, तृतीय विजेता – रिधिमा और मन्नत आर्या, सीनियर नृत्य प्रतियोगिता विजेता – याज़दान, द्वितीय विजेता – मिलन, तृतीय विजेता – मनीषा उपाध्याय रहे। गायन प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार – शौर्य सौरव को मिला। कार्यक्रम की मुख्य एंकर दीपिका जोशी ने अपनी मृदुल आवाज से चार चाँद लगा दिए। संस्थान के चेयरमैन डॉ गिरीश घुघत्याल एवं डीआईजी कुमाऊँ नीलेश आनंद भरणे ने शो के सीजन- 01 के सफल आयोजन का केक काटकर समापन किया। डांस इंडिया डांस के हरुन राव ने विजेता अवनी बिष्ट को सुपर डांसर सीजन 5 में भेजने की बात कही।