उत्तराखण्ड
महिला ने खुद को अविवाहित बताकर तय कर ली शादी, अब दी जा रही यह धमकी
हल्द्वानी। एक युवक ने महिला व उसके परिजनों पर धोखे में रखकर शादी तय करवाने और झूठे केस में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में प्रकृति विहार निलियम कॉलौनी देवाशीष जोशी ने कहा है कि उसका विवाह ललिता जोशी उर्फ मनीषा जोशी पुत्री मोहन चन्द्र जोशी के साथ तय हुई। विवाह तय होते समय ललिता ने स्वयं को अविवाहित बताया। जब शादी की तिथि नजदीक आई तो उसे पता चला कि ललिता विवाहित है और उसका तलाक हो चुका है। इस संबंध में जब बातचीत करनी चाही गई तो ललिता, उसके पिता मोहन जोशी, मां मुन्नी देवी, चाचा दीपक जोशी, बहन दीक्षा उसे डराने धमकाने लगे।
ललिता यह धमकी देने लगी कि वह सुसाइड कर लेगी और उसे व उसके परिवार के खिलाफ सुसाइड नोट छोड़ देगी। जबकि परिजन उससे विवाह तोड़ने के ऐवज में तीस लाख की मांग करने लगे। पीड़ित ने आरोपियों से जानमाल का खतरा बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।