उत्तराखण्ड
महिला को मोबाइल पर अश्लील बातें कर धमकाने वालों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
नैनीताल। एक महिला को पिछले काफी समय से लगातार धमकी दे रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।दोनों आरोपी मोबाइल फ़ोन पर महिला से अश्लील बातें करके उसे परेशान करते थे। महिला द्वारा इसका विरोध करने पर वह महिला को जान से मारने की धमकी दे दे रहे थे।फ़ोन कॉल करके अश्लील बातें और धमकी देने वाले इन आरोपियों की पहचान नहीं हो पा रही थी। पीड़ित महिला ने जब यह बात अपने पति को बताई तो आरोपी उसके पति को भी फ़ोन पर धमकी देने लगे।
इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 168/22 धारा 504 /506 /509 /354 के तहत दर्ज कराया गया। इस केस के दर्ज होने के बाद भी महिला को आरोपियों की तरफ से फ़ोन पर लगातार धमकी मिलती रही।केस की विवेचना महिला दरोगा सीमा आर्य को सौंपी गयी थी।
केस दर्ज होने के बाद भी जब महिला के फोन पर आरोपी लगातार अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौज और धमकी देने का सिलसिला जारी रखे हुए थे तब पीड़ित महिला के पति ने हल्द्वानी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और आरोपियों का जल्द पता लगाकर उनको गिरफ्तार करने की मांग की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में पुलिस को जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद आरोपियों का सुराग लगाने के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया।जिस नम्बर से आरोपी महिला को कॉल कर अभद्र भाषा का प्रयोग धमकी देते थे, उन मोबाइल नंबरों को ट्रेस किया गया।सर्विलांस की मदद से पुलिस टीम आरोपियों तक पहुंची।दोनों आरोपियों को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया गया है।पकड़े गए आरोपियों के नाम अवीर कुमार व साजन आर्य हैं।दोनों आरोपी मालधनचौड़,रामनगर के हैं।
आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक सीमा आर्या,कांस्टेबल ललित बिष्ट,कॉन्स्टेबल भानु प्रताप एसओजी शामिल हैं।