उत्तराखण्ड
महिला को धोखे में रखकर युवक ने की शादी, अब पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
हल्द्वानी। एक महिला ने युवक पर उसे धोखे में रखकर विवाह करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि खुद को अविवाहित बताने वाले युवक की पहले ही पत्नी है। आपत्ति जताने पर उसके साथ मारपीट की गई। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पूर्वीखेड़ा गौलापार निवासी पार्वती बिष्ट ने कहा है कि उसके पहले पति की मृत्यु हो चुकी है। इस बीच उसकी मुलाकात सीआरपीएफ कैंप काठगोदाम निवासी सुरेंद्र सिंह राणा पुत्र विक्रम सिंह राणा से हुई। सुरेंद्र ने खुद को अविवाहित बताया और 17 फरवरी को 2022 को उसके साथ शादी कर ली। कुछ दिन बाद उसे पता चला कि सुरेंद्र विवाहित है। इस बारे में पूछने पर उसके साथ मारपीट की गई।
आरोप है कि वह उसे व उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।