उत्तराखण्ड
पीरूमदारा पुलिस पर भड़की महिलाएं,खनन के डम्परों से अवैध कमाई का आरोप,डंपर हादसे के बाद प्रदर्शन।
रामनगर(नैनीताल) पीरूमदारा पुलिस के खिलाफ ग्रामीण महिलाओं ने तीखे तेवर दिखाए हैं। खनिज सप्लाई में लगे एक वाहन के मकान में टकराने के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी और पुलिस से खनन वालों से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की।
प्राप्त समाचार के मुताबिक बीती रात करीब 11:30 बजे भवानीपुर छोटी में क्रेसर को जा रहे HR63D3745 नम्बर का डंपर सड़क किनारे बालम सिंह के मकान पर जा टकराया।जिसके बाद एकत्रित हुए गाँव वालों ने सड़क जाम कर दी। खनन के डंपरों से आए दिन हो रहे दुर्घटनाओं से गांव वाले पहले से ही बेहद गुस्से में है।ताजा घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर डंपरों की आवाजाही रोक दिया। पीरूमदारा चौकी इंचार्ज राजेश जोशी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास किया। इस बीच ग्रामीणों ने पुलिस पर खनन वालों से मिली भगत का आरोप लगाया । ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस खनन के वाहनों से अवैध कमाई करती है इसलिए बेलगाम चल रहे डंपरों पर कोई कार्रवाई नहीं होती। ग्रामीणों का कहना है कि खनन के डंपर से क्षेत्र में कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं जिनमें कई लोगों की जाने भी जा चुकी हैं। खनन के डंपरों को चलाने वाले चालक या तो नशे में गाड़ी चलाते हैं या डंपरों को चलाने वाले चालक की जगह हेल्पर होते। ग्रामीणों की नाराजगी इस बात से भी थी कि सड़क पर चलने वाले इन डंपरों की पुलिस नियमित चेकिंग नहीं करती।
हालांकि पुलिस चौकी इंचार्ज राजेश जोशी का कहना है उनके द्वारा डम्परों की समय समय पर चैकिंग की जाती है और कई वाहनों पर कार्रवाई भी की गई है उनके चालान काटे गए है। बालम सिंह के मकान पर टकराने वाले डंपर के खिलाफ भी मकान मालिक की तहरीर के आधार पर उचित कार्रवाई की जायेगी।
तहसीलदार विपिन चंद पंत ने भी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को नियमानुसार उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। ग्रामीणों ने तहसीलदार से घरों के समीप सड़क पर स्पीड देकर लगवाने की मांग की है। उनकी यह भी मांग है कि खनिज से भरे वाहनों की आवाजाही के लिए अलग से रास्ता तैयार किया जाए। आबादी के बीच से गुजरने वाली सड़क से खनिज के डंपरों से आए दिन दुर्घटनाएँ हो रही हैं और कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है लिहाजा ग्रामीण अपनी गांव की सड़क से डंपरों की आवाजाही पर प्रतिबंध चाहते हैं।