उत्तराखण्ड
मुख्य सड़क गड्ढों में तब्दील, छोई के युवाओं ने उठाया फावड़ा — प्रशासन बना तमाशबीन
मुख्य सड़क गड्ढों में तब्दील, छोई के युवाओं ने उठाया फावड़ा — प्रशासन बना तमाशबीन
रामनगर (नैनीताल), एटम बम न्यूज़ डेस्क
रामनगर क्षेत्र के छोई गांव की मुख्य सड़क इन दिनों अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। वर्षों से मरम्मत की बाट जोह रही यह सड़क अब चलने लायक भी नहीं बची। जगह-जगह गहरे गड्ढे बन चुके हैं, जिनमें बरसात का पानी भर जाता है और राहगीरों, स्कूली बच्चों, दोपहिया चालकों और बुज़ुर्गों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन और लोक निर्माण विभाग ने सड़क मरम्मत की कोई सुध नहीं ली। मजबूरी में अब गांव के युवाओं ने ही कमान संभाल ली है।
जब सिस्टम सोया, तब छोई के युवा जागे
रविवार को गांव के युवाओं ने एकत्र होकर खुद ही फावड़ा, गिट्टी और मिट्टी उठाकर सड़क के गड्ढे भरने का कार्य शुरू किया। यह नज़ारा भावुक करने वाला भी था और सिस्टम पर करारा कटाक्ष भी। युवाओं ने बताया कि अगर सरकार और प्रशासन जिम्मेदारी नहीं निभाते, तो जनता को ही आगे आना पड़ता है।
इस कार्य में क्षेत्र पंचायत सदस्य पर्वत लटवाल भी मौजूद रहे और युवाओं के साथ मिलकर गड्ढे भरने में हाथ बंटाया। उन्होंने कहा कि सड़क की स्थिति को लेकर वे कई बार संबंधित विभागों को पत्र लिख चुके हैं लेकिन कार्रवाई शून्य है।
जिम्मेदार कौन?
सवाल यह है कि जब यह सड़क लम्बे समय से खराब पड़ी है, तो विभागों ने अब तक मरम्मत के लिए कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाया? क्या गड्ढों में जनता का धैर्य भी दफन हो जाएगा?
स्थानीय प्रशासन का मौन, जनता का आक्रोश
यह पहला मौका नहीं है जब छोई जैसे ग्रामीण इलाकों को अनदेखा किया गया हो। लेकिन यह जरूर पहली बार है जब गांव के युवाओं ने “काम खुद करो, बात बाद में करो” की तर्ज पर सरकार की जवाबदेही खुद अपने कंधों पर उठा ली।
एटम बम की टिप्पणी:
जब सरकारें घोषणाओं में और अफसर फाइलों में उलझे हों, तब यही युवा देश की असली रीढ़ बनकर खड़े होते हैं। छोई के इन युवाओं को सलाम, जिन्होंने यह दिखाया कि बदलाव भाषणों से नहीं, संवेदनशीलता और साहस से आता है।
👉 क्या आपके गांव की भी सड़क ऐसी ही बदहाल है? हमें भेजें तस्वीरें और जानकारी, हम बनाएंगे आपकी आवाज़ को बुलंद – सिर्फ ATOM BOMB पर।
📌 फोटो गैलरी, वीडियो कवरेज और प्रतिक्रिया के लिए पढ़ते रहें www.atombombnews.com
#छोई_की_सड़क #गड्ढों_में_गांव #जनता_बने_ठेकेदार #ATOMBombNews #GroundReport







